जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर में सोमवार, 28 जून को नहीं होगा कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination)

जयपुर जिले में सोमवार को कोविड वैक्सीन नही लगायी जाएगी। जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में कोविड टीकाकरण के लिए कोविशील्ड और कोवैक्सिन दोनों ही रविवार, 27 जून को उपलब्ध  नहीं हो सकी हैं। इसीलिए सोमवार, 28 जून 2021 को जिले में दोनों सीएमएचओ कार्यालय क्षेत्र की वैक्सीनेशन साइट्स पर वैक्सीनेशन नहीं हो सकेगा।

नेहरा ने बताया कि सोमवार को कोविड के अलावा अन्य नियमित टीकाकरण ही होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार, 29 जून को भी कोविड  वैक्सीनेशन सोमवार को वैक्सीन की उपलब्धता पर ही निर्भर करेगा।

 

Related posts

राजस्थान में 6 नए उप परिवहन कार्यालय (sub transport office) खोलने की स्वीकृति, 3 नए जिला परिवहन कार्यालय (DTO)भी खुलेंगे

admin

घरेलू (Domestic) सोलर रूफ टॉप संयंत्रों (Solar Roof top Energy Plants) की स्थापना पर 31 अगस्त तक अनुदान (Subsidy)

admin

यू ट्यूब पर सीखा और 45 मिनट में सिला पीपीई किट

admin