जयपुर। एसीबी ने शुक्रवार को जेडीए के एक अमीन और दो दलालों को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ट्रेप की यह कार्रवाई जेडीए के चित्रकूट नगर स्थित जोन कार्यालय में की गई।
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने एक रिटायर्ड कर्नल से आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी। कर्नल द्वारा इसकी शिकायत एसीबी में की गई थी। शिकयत का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की है।
रिटायर्ड कर्नल ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि चित्रकूट आवासीय परियोजना का पट्टा जारी करने के एवज में जोन कार्यालय में कार्यरत अमीन बजरंग लाल मेहरा ने दस हजार की रिश्वत की मांग की थी। उसके साथ विकास समिति के सदस्य रामसिंह और बद्रीसिंह भी शामिल हैं।
शिकायत का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने कार्यालय में ट्रेप की कार्रवाई की और रिश्वत की राशि के साथ बजरंग लाल, रामसिंह और बद्री सिंह को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अनुसार आरोपियों द्वारा विकास समिति के सभी 45 भूखंडों के पट्टे जारी करने के लिए प्रति पट्टा दस हजार रुपए की मांग की जा रही थी। एसीबी ने मामले की जांच के लिए जेडीए के जोन कार्यालय से कुछ दस्तावेज भी जप्त किए हैं, ताकि यह पता चल सके कि किन-किन लोगों की इस मामले में मिलीभगत है।