क्राइम न्यूज़रांची

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की सात घंटे तक पूछताछ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने आठ बार समन जारी किया था। बार-बार समन जारी होने के बाद आखिरकार हेमंत ने पूछताछ के लिए सहमति दी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रहे हैं। यह पूछताछ सीएम सोरेन के आवास पर हो रही है। सीएम सोरेन को ईडी की तरफ से आठवीं बार समन जारी किया गया था, जिसके बाद आखिरकार शनिवार को पूछताछ शुरू हुई। ईडी के अधिकारियों ने उन्हें समय और तारीख दोनों बताने का ऑफर दिया था ताकि उनसे पूछताछ की जा सके।
ईडी के अधिकारी पूछताछ करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंचे। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पहले ईडी द्वारा भेजे सात समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। उन्होंने जांच एजेंसी द्वारा आठवां समन भेजे जाने के बाद आखिरकार पूछताछ के लिए सहमति दे दी थी।
एक अधिकारी ने बताया थी कि ईडी अधिकारी दोपहर लगभग एक बजे सोरेन के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ईडी अधिकारियों की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सोरेन के आवास के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उच्च रेजोल्यूशन वाले ‘बॉडी कैमरा’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Related posts

गोगामेड़ी हत्याकांड में एयर होस्टेस स्टूडेंट गिरफ्तार: जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी, पति ने हथियार भी उपलब्ध करवाए

Clearnews

ऐसा क्या हुआ जो यारियां 2 के डायरेक्टर , एक्टर को हिरासत में लेने मुंबई पहुंची पंजाब पुलिस …?

Clearnews

जिंदा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ! छोटा शकील घर में, मुंबई में भी हलचल नहीं

Clearnews