जयपुर

कटारिया (Kataria) के बयान पर प्रताप सिंह (Pratap Singh) ने कहा, ‘उनका’ मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह (Pratap Singh) खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया (Kataria) के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने सोमवार, 2 अगस्त को कहा कि उनका यानी कटारिया का मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है क्योंकि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया। जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है। कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है। उल्लेखनीय है कि कटारिया ने शनिवार को उदयपुर में अयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे।


Related posts

संविधान की मूल भावना को आत्मसात करते हुए हमें अपने व्यवहार एवं भाषा पर संयम रखने की जरूरत : गहलोत

admin

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) बनी देश की बेटी (country’s daughter) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Kaur Sandhu) पर हर भारतीय (Indian) को नाज

admin

नंदी गौशालाए (cowshed) खोलने में गौ भक्त (cow devotees) आगे आए

admin