जयपुर

कटारिया (Kataria) के बयान पर प्रताप सिंह (Pratap Singh) ने कहा, ‘उनका’ मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह (Pratap Singh) खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया (Kataria) के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने सोमवार, 2 अगस्त को कहा कि उनका यानी कटारिया का मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है क्योंकि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया। जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है। कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है। उल्लेखनीय है कि कटारिया ने शनिवार को उदयपुर में अयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे।


Related posts

राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल ‘एसएमएस’ होगा एयर एंबुलेंस सुविधा संपन्न, बनेगा नया आईपीडी टावर और उसकी छत पर होगा हैलीपेड, परियोजना की लागत होगी 350 करोड़ रुपये

admin

कम पेट्रोल डालने की शिकायत की तो पंप वालों ने कर दिया जानलेवा हमला

admin

अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया पर बरसा महादेव का प्रकोप, रिटायरमेंट से करीब तीन महीने पहले ही एसीबी के ट्रेप में फंसे, राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के समय पहाड़िया ही थे कलेक्टर

admin