जयपुर

खाचरियावास ने 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं वेपोराइजिंग स्टीमर देकर जयपुर के टीबी हॉस्पिटल में नया कोरोना सेंटर प्रारंभ किया

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार, 16 मई को अपने जन्मदिन को कोरोना मरीजों की सेवा के लिए समर्पित किया। कोरोना संकट में मरीजों को बड़ी राहत देते हुए सुभाष नगर स्थित टीबी हॉस्पिटल को कोरोना सेंटर के रूप में शुरुआत करके कोरोना के पीड़ितों को बड़ा लाभ प्रदान किया। खाचरियावास ने टीबी हॉस्पिटल के कोरोना सेंटर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित डॉक्टर्स, कोरोना का इलाज ले रहे मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की।

उन्होंने डॉक्टर्स को भरोसा दिया कि टीबी हॉस्पिटल में सरकार पूरे संसाधन उपलब्ध करा रही है। कोरोना के मरीजों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। हॉस्पिटल में कोरोना सेंटर शुरू हो जाने से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। टीबी के जो मरीज अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें कांवटिया अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास ने टीबी हॉस्पिटल को 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और मरीजों के लिए भाप के स्टीमर भेंट किए। खाचरियावास आरपीए स्थित सरकारी डिस्पेंसरी पहुंचे, वहां 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और स्टीमर देकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ का उत्साह बढ़ाया।

बाद में खाचरियावास कांवटिया टीबी हॉस्पिटल से शिफ्ट मरीजों से मुलाकात की तथा वैक्सीन लगवाने आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। कांवटिया हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ की कोरोना से हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कांवटिया अस्पताल को 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और डेढ़ सौ स्टीमर प्रदान किए।

खाचरियावास इसके बाद सोडाला स्थित प्राचीन बैकुंठ नाथ मंदिर गौशाला पहुंचे और गायों को हरा चारा, गुड़ खिलाकर उनकी पूजा कर गौ सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान उनके साथ पार्षद-मनोज मुद्गल, विजेंद्र तिवारी, उमेश शर्मा, दुष्यंत राज सिंह चुंडावत उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान में भाजपा के बहुचर्चित नेता किरोड़ी लाल मीणा ने करवा चौथ पर दिया पत्नी को विशेष उपहार और आमजन को भी दिया संदेश

Clearnews

3 दिन में जयपुर से नहीं उठा 45 सौ टन कचरा (trash), वैकल्पिक (alternate) व्यवस्था के लिए आयुक्त (commissioner) ने बुलाई बैठक उपायुक्तों के नहीं पहुंचने से करनी पड़ी रद्द, आयुक्त ने सफाईकर्मियों से हड़ताल (strike)समाप्त करने का आग्रह किया

admin

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर वैट की दर में 2 फीसदी की कमी करने का फैसला

admin