जयपुर

परिवहन मंत्री (Transport minister) ने सिविल लाइंस (civil lines) में 12 करोड़ 70 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास, 6 KM पैदल चलकर किया जनसंवाद

परिवहन मंत्री (transport minister) प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को ‘जनसेवक आपके द्वार कायक्रम में कहा कि जनकल्याण और विकास ही कांग्रेस सरकार का मकसद है। सरकार आपसी भाईचारे के रास्ते पर आगे बढ़कर विकास कार्यों में लगी है। कार्यक्रम के तहत उन्होंने वार्ड 41 में सीवरेज, सड़क, फुटपाथ के 70 लाख रुपए के कार्यों का शिलान्यास (foundation stone laying ceremony) किया। इस मौके पर वार्ड 41 के पार्षद आरिफ खान उपस्थित रहे।

मंत्री खाचरियावास ने गुरुद्वारे के प्रांगण में सरदार बस्ती, हथरोई गढ़ी, मारवाड़ी कच्ची बस्ती के लोगों को संबोधित करते हुए कहा के आज आपके यहां पर लगभग एक करोड़ के कार्यों का शुभारंभ हुआ है। गुरुद्वारे का पट्टा भी वर्षों बाद कांग्रेस के शासन में दिया गया था। कांग्रेस की सरकार जब भी आती है हमारा एक ही मकसद होता है जनकल्याण, विकास एवं तरक्की। आपसी भाईचारा बढ़े इसी रास्ते पर कांग्रेस सरकार आगे बढ़ रही है, लगातार विकास कार्य जारी है।

खाचरियावास ने वार्ड नंबर 42 व 43 में 12 करोड़ की लागत से तैयार की गई सीवरेज का उद्घाटन किया। खाचरियावास ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से इस क्षेत्र के लोग सीवरेज की सुविधा से वंचित थे अब 12 करोड़ की लागत से सरकार ने वार्ड नंबर 42 एवं 43 में सीवरेज (sewerage) के कार्यों का शुभारंभ किया है। खाचरियावास ने इस दौरान 6 किलोमीटर पैदल चलकर वार्ड नंबर 42 की एक दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में पैदल यात्रा करके लोगों से मुलाकात की। उनके साथ हैरिटेज निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, पार्षद दशरथ सिंह एवं जेडीए, नगर निगम के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान में चिकित्सा विभाग में भर्तियों का काम मिशन मोड पर..लैब तकनीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के 2668 पदों के लिए अंतिम चयन सूचियां जारी

Clearnews

शिक्षण संस्थान खोलने के संबंध में मंत्री समूह (Group of Ministers) की बैठकः उच्च शिक्षा संस्थानों (Higher Education institutions) में कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्णय 15 दिन बाद लिया जाएगा

admin

राजस्थान में सरकार का बड़ा एक्शन, मुआवजा नीति में परिवर्तन..इस चीज पर लगा दी रोक

Clearnews