जयपुर

उपचुनावों (by-elections) में नवनिर्वाचित (newly elected) 3 विधायकों (legislators) ने ली शपथ (oath)

विधान उपचुनाव (by-elections) में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस के दो और भाजपा के एक विधायक ने सोमवार को दोपहर विधानसभा में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपने कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ (oath) दिलाई। शपथ लेने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने नवनिर्वाचित विधायकों (legislators) को मुबारकबाद दी। कांग्रेस विधायक गायत्री देवी, मनोज मेघवाल और भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शपथ ली।

दरअसल विधान सभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ही कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते नवनिर्वाचित विधायक शपथ नहीं ले पाए थे। अब कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सोमवार को तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। गौरतलब है कि सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी, सुजानगढ़ से विधायक व कैबिनेट मंत्री रहे दिवंगत मास्टर भंवरलाल मेघवाल और राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के देहांत के चलते उपचुनाव कराए गए थे।

जिसमें कांग्रेस ने सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी, सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के पुत्र मनोज मेघवाल को चुनाव मैदान में उतारा था तो वहीं भाजपा ने राजसमंद से किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी को चुनाव मैदान में उतारा था।

Related posts

राजस्थान में भाजपा के बहुचर्चित नेता किरोड़ी लाल मीणा ने करवा चौथ पर दिया पत्नी को विशेष उपहार और आमजन को भी दिया संदेश

Clearnews

जयपुर में उत्तर रिंग रोड के लिए 388 हैक्टेयर से अधिक भूमि होगी अधिग्रहित

admin

बारहवीं विज्ञान विषय का परिणाम घोषित

admin