अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

कोरोना के साथ बाढ़ और जलभराव के लिए भी तैयारी होगी

जयपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए सरकार ने बाढ़ और जलभराव से निपटने की तैयारी के लिए संबंधित विभागों को आगाह किया है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ और जलभराव से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठम की। उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ ही बाढ़ और जलभराव के लिए भी संबंधित विभाग राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते सभी तैयारियां पूरी करे।

कोरोना की वजह से बाढ़ एवं जलभराव की तैयारियां करना काफी चुनौतिपूर्ण है। मानसून से पहले ही मॉकड्रिल कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए। नगरीय निकाय नालों की सफाई के बाद तुरंत कचरे को उठाए। मौसम विभाग की बारिश की भविष्यवाणी से सही समय पर अवगत कराए।

जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में जरूरत के अनुरूप शुद्ध पानी टैंकरों से पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है। परिवहन के लिए टैंकरों का रेट कॉन्ट्रक्ट किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जलजनित बीमारियों के उपचार के लिए पर्याप्त दवा व्यवस्था है। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन, ऊर्जा एवं अन्य विभागों ने अपनी तैयारियों से अवगत कराया।

Related posts

जयपुर के आमेर महल में चल रही खजाने की खोज, खजाने के लिए अधिकारी खपा रहे अपनी जिंदगी

admin

नगर निगम को 1 महीने बाद याद आई, होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों के संक्रमित सामानों की भी करनी है सफाई

admin

राजस्थान में राहुल की यात्राः बहुत खास है उनकी लाल गाड़ी, साथ चलते हैं वॉशरूम

Clearnews