कोटाक्राइम न्यूज़

नाबालिग से रेप के मामले में एक साल से फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

कोटा में थाना महावीर नगर पर करीब 1 साल पहले दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी मध्य प्रदेश के थाना श्योपुर देहात हाल गांव रामपुरिया थाना बूढ़ादीत कोटा ग्रामीण सीताराम मीणा पुत्र मलखान (31) को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आईजी कोटा रेंज द्वारा 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि प्रकरण दर्ज हुए लगभग एक साल व्यतीत होने वाला था लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल रहा था। महिला अपराध से संबंधित गंभीर प्रकृति का मामले होने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल उमा शर्मा द्वारा साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट ली गई।
एसएचओ परमजीत सिंह द्वारा हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह को सादा वस्त्रों में अज्ञात मुलजिम को ट्रेस करने का टास्क दिया। जिनके कठिन परिश्रम व सटीक आसूचना संकलन पर तकनीकी सहायता के आधार पर गठित टीम द्वारा घटना के इनामी आरोपी सीताराम मीणा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

Related posts

पुलिस से घिरा (surrounded by police) तो इनामी बदमाश (prize crook) ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या (suicide)

admin

दुबई से 47 बार लॉग-इन हुआ महुआ मोइत्रा का ‘संसदीय अकाउंट’, 14 विदेश यात्राओं का नहीं दिया हिसाब

Clearnews

35 लाख परिवारों को मिलेगी एक हजार रुपए की अनुग्रह राशि

admin