क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़, 1 गिरफ्तार

जयपुर। जिले के प्रागपुरा थाना पुलिस ने इलाके में स्थित पंडितपुरा में दबिश देकर एक हथियार फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाकर बेचने के आरोप में फैक्ट्री संचालक को भी गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और उन्हें बनाने के सामान व औजार बरामद किए हैं।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि प्रागपुरा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय को सूचना मिली थी कि थाना इलाके स्थित पंडितपुरा गांव में अवैध हथियार फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर अनुसंधान किया गया और गुरुवार को थाना पुलिस ने पंडितपुरा में चिन्हित मकान पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर एक युवक मकान से निकलकर भागने लगा। टीम ने युवक को काबू में किया और घर की तलाशी ली तो हैरान रह गई। घर के एक कमरे में पूरे साजो-सामान के साथ हथियार फैक्ट्री चल रही थी, जिसे यह युवक लंबे समय से संचालित कर रहा था।

अवैध हथियार बनाने और बेचने के आरोप में पुलिस ने युवक सुरेश जांगिड़ पुत्र रामजीलाल जांगिड़ निवासी पंडितपुरा, प्रागपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके घर से हथियार बनाने के काम आने वाले 10 घोड़ा मय कमानी, 7 ट्रिगर गार्ड पीतल के, 6 बट प्लेट, हथियार में लगने वाले नग 80, लोहे के 25 बैरल, लकड़ी का गुटका, छेनी, हथौड़ा, आरी, लोहे की गाटर, लोहा काटने की मशीन, ग्राइंडर, हवा देने का शिकंजा, दो लकड़ी बंदूक के बट की आकृति की, एक हाथ से बनी एकनाल बंदूक बरामद की है।

शर्मा ने बताया कि सुरेश को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ कर सूचना जुटाई जा रही है कि वह अब तक कितने लोगों को अवैध हथियार बेच चुका है। थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के मामले में इससे पूर्व 10 कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा चुका है और देशी कट्टे, बंदूक और कारतूस बरामद किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में शामिल टीम को नकद पुरस्कार और प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

उदयपुर मेगा जॉब फेयर में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-सरकार युवाओं को दे रही रोजगार, हर जिले में लगेंगे रोजगार मेले

admin

होर्डिंगफाड़ राजनीति (Politics of Hoardings tearing): नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर के जन्मदिन के होर्डिंग फाड़े (Torn)

admin

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB)की आयकर विभाग (Income Tax Department) में रेड, प्रतिनियुक्ति (deputation) पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर(JEN) को 1.5 लाख रुपए की घूस (Bribe) के साथ पकड़ा

admin