जयपुरताज़ा समाचार

कोटा थर्मल (Kota Thermal) की दोनों ही इकाइयां (Units) बंद नहीं होंगी, स्वायत्त शासन मंत्री की ऊर्जा मंत्री और ऊर्जा सचिव से वार्ता के बाद बनी सहमति

कोटा स्थित थर्मल (Kota Thermal) की इकाई-1 और इकाई-2 , दोनों ही बन्द नहीं होंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा है कि इन्हें 31 दिसम्बर 2022 तक तो चालू रखा ही जायेगा।

स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि कोटा थर्मल की दोनों इकाइयों के संबंध में सोमवार, 28 जून को ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी.कल्ला और प्रमुख सचिव, ऊर्जा दिनेश कुमार से वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद सहमति बनी कि इन इकाइयों को 31 दिसम्बर 2022 तक बंद नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 तक केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से पर्यावरण स्वीकृति मिली हुई है। 
धारीवाल ने बताया कि 31 दिसम्बर 2022 तक इकाई-1 से इकाई-7 तक की सभी इकाइयां चालू रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि से पहले राजस्थान सरकार को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय से इस बात की स्वीकृति लेनी होगी कि वह इकाई-1 व इकाई-2 को आगे भी चलाये रखना चाहती हैं। यदि स्वीकृति मिल जाती है तो इकाई-1 व इकाई-2 को 31 दिसम्बर 2022 के बाद आगे भी चलती रहेंगी। अगर स्वीकृति नहीं दी जाती है तो इसके स्थान पर वहां राजस्थान सरकार सोलर प्लांट स्थापित करेगी, यह भी सोमवार, 28 जून की चर्चा में तय हो चुका है।
उन्होंने कहा कि कोटा के आधारभूत विकास को गति देकर यहां के प्रमुख संस्थानों की निरंतरता बनाये रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोटा में पर्यटन विकास की विपुल सम्भावनाओं को केंद्र में रखकर कार्य प्रगति पर है। उनके पूरा होने पर कोटा में रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ विश्वस्तरीय पहचान भी बनेगी।

Related posts

जयपुर सहित राजस्थान के आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू, कैबिनेट की आपात बैठक लिया गया फैसला

admin

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पैनलिस्टों की घोषणा

admin

हसनपुरा क्षेत्र में युवक और युवती की हत्या, हत्यारा भाई पहुंचा थाने, पुलिस ने लिया हिरासत में

admin