जयपुर

कोविड (Covid) के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं की छत बनेंगे डे-एनयूएलम (Day-NULM) के आश्रय स्थल

कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं को नगरीय निकाय विभाग की ओर से संचालित डे-एनयूएलम के आश्रय स्थलों में शरण दी जाएगी। सरकार से निर्देश मिलने के बाद निदेशालय, स्थानीय निकाय के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव दीपक नंदी ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को आदेश दिया है कि कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं को डे-एनयूएलम के आश्रय स्थलों में आश्रय प्रदान किया जाए।

नगरीय निकाय कोरोना के कारण निराश्रित हुए बच्चों और महिलाओं को चिन्हित करे और आगामी आदेशों तक उन्हें आश्रय स्थलों में रखा जाए। आश्रय स्थलों में निवास करने वाली महिलाओं और बच्चों को इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाए। यदि किसी निकाय में डे-एनयूएलम का आश्रय स्थल नहीं है तो निकटतम निकाय के आश्रय स्थलों में बच्चों और महिलाओं को ठहराने की व्यवस्था कराई जाए।

महिलाओं का क्षमतावर्धन कर दिलाएं रोजगार
निकायों को आदेश दिया गया है कि विधवा महिलाओं के लिए डे-एनयूएलएम की योजना एसएम एंड आईडी घटक के तहत सहायता समूहों का गठन किया जाए। उनकी योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण व क्षमतावर्धन कर स्वरोजगार के लिए के लिए बैंक से लोन दिलाया जाए। यदि ऐसी महिलाएं पथ विक्रेता के रूप में व्यवसाय करती हैं तो उन्हें वेंडिंग कार्ड जारी कर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत अनुदानित ऋण और वेंडिंग मार्केट में व्यवसाय के लिए प्राथमिकता से स्थान उपलब्ध कराया जाए। इस पूरी कार्रवाई का विवरण मुख्यालय को भेजा जाए।

सभी जिलों में बने हैं आश्रय स्थल
जानकारी के अनुसार डे-एनयूएलएम की ओर से सभी नगर निगमों और नगर परिषदों में आश्रय स्थल बने हुए हैं। कुछ नगर पालिकाओं में आश्रय स्थल बने हुए हैं, तो कुछ में नहीं है, लेकिन डे-एनयूएलएम की ओर से इन नगर पालिकाओं में भी आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं। जयपुर में नगर निगम हैरिटेज और ग्रेटर में 7-7 आश्रय स्थल बने हुए हैं। जयपुर में बच्चों के लिए रेलवे स्टेशन के पास बाल बसेरा के नाम से आश्रय स्थल संचालित हैं। वहीं 2 फैमिली शेल्टर भी उपलब्ध है।

Related posts

66वें नेशनल स्कूल गेम्स का समापन: राजस्थान ने जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक, जयपुर की सानिया खान को टेनिस सिंगल्स भी रजत, जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा कांस्य

Clearnews

राजस्थानः कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया मंत्री पद से दिया त्यागपत्र..!

Clearnews

जयपुर में शिवकाशी के पटाखों के लिए लगी लाइन: छूट के साथ खरीदने के लिए उमड़े लोग

Clearnews