खेलजयपुर

कृष्णा पूनिया और गोपाल सैनी एएफआई की चयन समिति के सदस्य मनोनीत

ओलंपियन गोपाल सैनी

द एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने मंगलवार, 23 मार्च को ओलंपियन कृष्णा पूनिया और गोपाल सैनी को सीनीयर चयन समिति का सदस्य मनोनीत किया है। सीनियर चयन समिति के सदस्य के रूप में राजस्थान से कृष्णा पूनिया और गोपाल सैनी को नामित किया गया।

कृष्णा चुनी गयीं स्पोर्ट्स वूमन ऑफ द ईयर

 कृष्णा दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता हैं, जिन्होंने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 52 वर्षों के बाद गोल्ड पदक जीता। इसके अलावा द हिंदू समूह और स्पोर्ट्स स्टार पत्रिका ने पद्मश्री और सार्दुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया को स्पोर्ट्स वूमन ऑफ द ईयर का अवार्ड से भी नवाजा है।

एफआई में ओलंपियन गुरबचन सिह रंधावा को सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में जबकि ओलंपियन व कई बार एशियाई खेलों में विजेता रही पीटी उषा को जूनियर खिलाड़ियों के लिए चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।

नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप शुरू

राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने जयपर में 40वें नॉर्थ जोन शूटिग चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यह चैंपियनशिक 23 मार्च से 6 अप्रैल तक जगतपुरा शूटिग रेंज में आयोजित की जा रही है। इस मौके पर चांदना ने ओलंपिक कोटा धारक दिव्यांश सिह पंवार, निशा कंवर, दर्शना राठौर और यशवर्धन सिह को बधाई दी और पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित भी किया।

चैंपियनशिप के आयोजन सचिव शशांक कोरानी ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के निशानेबाजों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल,  26 से 3० मार्च को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा होगी।

हवा महल क्रिकेट क्लब और समर क्रिकेट क्लब में फाइनल मुकाबला

जयपुर के  हवामहल क्रिकेट क्लब ने मंगलवार, 23 मार्च को जयपुर में टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चांदना क्रिकेट क्लब को 74 रनों से हरा दिया। हवामहल क्लब ने 217 रन बनाए जबकि जवाब में चांदना क्लब 143 रन पर सिमट गई। विनय ने चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच में, समर क्रिकेट क्लब ने 33 रनों से मैच जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली है। समर क्लब ने डकवर्थ लुइस पद्बति से प्राइम स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब को हराया। समर क्लब ने 178 बनाए। जवाब में प्राइम स्पोर्ट्स 11.4 ओवर में 5 विकेट पर 64 रन बना लिए थे कि तेज वर्षा से मैच बाधित हो गया और फिर मैच का निर्णय डीएल पद्धति से निकाला गया।

हवामहल क्रिकेट क्लब बुधवार को फाइनल में समर क्रिकेट क्लब से भिड़ेगा। विजेता टीम को रुपये 21,000 की नकद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

शूटिंगबॉलः महिलाओं के वर्ग में अजमेर और पुरुषों में गंगानगर टीम विजेता

39वीं सीनियर पुरुष व महिला राज्य शूटिंगबाल चैम्पियनशिप में 22 जिला संघों की टीमों के मध्य हुए मुकाबलों के पुरुष वर्ग मे गंगानगर ने जयपुर को सीधे दो सैटों मे 15-11 व 15 -9 से हराकर राज्य चैम्पियनशिप का खिताब जीता।

हार्डलाईन मुकाबले मे चुरू ने टीम कप्तान गुलाब के सराहनीय प्रयासों से बूंदी को कड़े संघर्ष मे 15-13 व 15- 12 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में अजमेर ने दौसा को 15-7,18-16, 16 -13 से पराजित कर खिताब जीता। तीसरे स्थान के लिये अलवर ने पाली को 21-15 से हराया।

Related posts

4 दशकों (4 decades) बाद नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर 1 दिसंबर से दारूबाजी (liquor drinking) बंद (stopped)

admin

राजस्थान (Rajasthan) में दिव्यांगजन (Handicapped) अधिकार (Right) अधिनियम (ACT) लागू

admin

गुजरात से गहलोत का मोदी-शाह पर निशाना, कही हार्स टे्रडिंग के लिए बना रखी है 200 लोगों की टीम

admin