कूटनीतिदिल्ली

लेबनान पर हमलों के बाद पीएम मोदी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से बातचीत की

लेबनान पर जारी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। इस बातचीत की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी, जिसमें मोदी ने बताया कि उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद का दुनिया में कोई स्थान नहीं होना चाहिए और क्षेत्रीय तनाव को कम करना और बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना आवश्यक है। भारत शांति और स्थिरता लाने के प्रयासों का समर्थन करता है।


इजरायल के हवाई हमलों में लेबनान में चरमपंथी संगठन हिज़्बुल्लाह के खिलाफ कई हमले हुए हैं, जिसमें संगठन के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने की सूचना है। नसरल्लाह की मौत को हिज़्बुल्लाह के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मोदी ने इजरायली पीएम से उस समय बात की है जब रविवार को लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में दर्जनों लोग मारे गए।
अमेरीकी राष्ट्रपति ने भी कही थी बातचीत की बात
दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को कहा कि वह इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे। बाइडन का मानना है कि पश्चिम एशिया में पूर्ण युद्ध से बचा जाना चाहिए। वाशिंगटन के लिए एयरफोर्स वन विमान में सवार होते समय बाइडन ने कहा कि ऐसा होना ही चाहिए। हमें वास्तव में इसे रोकना है। साथ ही, अमेरिकी प्रशासन ने सावधानी से कदम उठाने की कोशिश की है, क्योंकि उसने हमास के साथ इजराइल के युद्ध को रोकने की कोशिश की है, जो हिज्बुल्ला की तरह ईरान द्वारा समर्थित है, ताकि यह एक व्यापक युद्ध में न तब्दील हो।

Related posts

हिरोशिमा और नागासाकी नहीं, भारत ने झेला था पहला परमाणु हमला!

Clearnews

केंद्रीय बजट में लक्षद्वीप को को मिला वो उपहार कि मालदीव रोने लगेगा..

Clearnews

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया

Clearnews