जयपुर

विधान सभा उप चुनाव-2021: कोविड अधिकारी की निगरानी में होंगी राजनैतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम, कोरोना को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले उपचुनाव के दौरान जिले की मेडिकल टीम के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी नोडल कोविड अधिकारी लगाने के निर्देश दिए हैं, जो राजनैतिक सभाओं, रैलियों व अन्य कार्यक्रमों में कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराएंगे।

कुणाल शनिवार को चूरू, भीलवाड़ा और राजसमंद के जिला निर्वाचन अधिकारियों व उप जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उप चुनाव के संबंध में तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में होने वाले विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र 23 मार्च से अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना के साथ नामांकन व अन्य निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करवाएं। उन्होंने कहा कि नामांकन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए और प्रार्थी के अलावा केवल दो लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाए।

ऑनलाइन नामांकन की सुविधा का भी ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए ताकि उम्मीदवार घर बैठे भी आवेदन कर सके। इस दौरान नामांकन पत्र भरने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मास्टर लेवल ट्रेनर प्रतिभा पारीक ने विस्तार से सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया।

इस दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 40 फीसद से ज्यादा अक्षमता वाले दिव्यांगजन और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की और वापस प्राप्त करने, आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई समय सीमा में विज्ञापन प्रकाशित करने, मतगणना केंद्रों की स्थापना करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई।

गौरतलब है कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रेल को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 मई को कराई जाएगी। तीनों विधानसभाओं में कुल 7 लाख 43 हजार 802 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, इनमें 3 लाख 80 हजार 192 पुरुष व 3 लाख 63 हजार 610 महिला मतदाता हैं।

Related posts

पत्रकार वार्ता (press conference) में मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने सरकार वापसी (return of the government) का खाका खींचा

admin

2023 चुनावों से पहले कर्मचारियों को खुश करने में जुटे गहलोत

admin

आईपीएल से प्रतिष्ठित घरेलू ट्रॉफियों की चमक तो मंदी जरूर हुई किंतु देश को मिल रहे बेशकीमती पेशेवर खिलाड़ी, आज खेला जा रहा है आईपीएल 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच

admin