जयपुरप्रशासन

पेंशनर्स जीवित प्रमाण पत्र अब 31 मई तक प्रस्तुत कर सकेंगे, तब तक बिना प्रमाण पत्र के ही मिलेगी पेंशन

राजस्थान सरकार ने जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये बिना पेंशन वितरित किये जाने की अवधि 31 मई 2023 तक बढाये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। इस सम्बंध में ,पेंशन एवं पेशनर्स कल्याण निदेशालय के निदेशक संजय सोलंकी ने बताया कि अब पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स 31 मई 2023 तक बिना जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनर्स को 31 मई 2023 तक आवश्यक रूप से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया पेंशनर्स को यह अंतिम अवसर दिया गया है।

Related posts

सफाई कर्मचारी का हर तीन माह में हो स्वास्थ्य परीक्षण, सभी विधालयों में सफाई कर्मचारी की हो नियुक्ति

admin

आवासन मंडल शहर में बनाएगा तीन नई चौपाटियां

admin

एक ही समय में रक्त के 1000 नमूनों का विश्लेषण करने वाली मशीन वित्रीओस (vitreos 5600) जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में शुरू

admin