दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, नाम दिया ‘मोदी की गारंटी’

लोकसभा चुनाव-2024 का चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृह मंत्री अमित शाह से लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनेक नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी संदर्भ में भाजपा ने अपना चुनाव घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी किया।
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर जारी इस घोषणा पत्र को भाजपा ने ‘मोदी की गारंटी’ नाम से संबोधन किया है। दिल्ली में जारी इस संकल्प पत्र में भाजपा ने साफ तौर पर अगले 5 सालों में वह जनता के लिए क्या-क्या काम करेंगी और किस तरह करेगी, इसकी जानकारी दी है। संकल्प पत्र का का विमोचन पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जेपी नड्डा ने सम्मिलित तौर पर किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ”इस संकल्प पत्र में हमने देश के 140 करोड़ नागरिकों का ध्यान रखा है। हम ये सुनिश्ति करेंगे कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए..उनका मन और पेट दोनों भरा रहे। ये मोदी की गारंटी है।” भाजपा के घोषणा-पत्र 76 पन्नों का है, इसका PDF आप यहां देख सकते हैं।


संकल्प पत्र में प्रमुख घोषणाएं
संकल्प पत्र को पढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”भाजपा ने मेनिफेस्टो की शुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस dignity of life पर, quality of lives और निवेश से नौकरी पर है।”
76 पृष्ठों का संकल्प पत्र यहां पढ़ सकते हैं।
https://drive.google.com/file/d/1Y8MDZ3sM2nrkWspgXSXeftTatvF8bRj7/view
मोदी ने कहा, ”भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।” पीएम मोदी ने कहा, ” अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।”
पीएम मोदी ने कहा, ”मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।” मोदी ने संकल्प पत्र में कहा, ”जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है। 10 सालों में हमने दिव्यांगजनो के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।”

Related posts

DRDO द्वारा गाइडेड पिनाका सिस्टम का सफल परीक्षण, सेना की मारक क्षमता में होगी वृद्धि

Clearnews

इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस को 1,823 करोड़ रुपये का भेजा नया नोटिस

Clearnews

भारत आते ही प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वो बन गया चर्चा का विषय..!

Clearnews