कूटनीतितेल अवीव

स्थिति को और बिगाड़ा तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो, इजरायल की ईरान को सीधी धमकी

ईरान और इजरायल इन दिनों तनाव भरे संबंधों से गुजर रहे हैं। ईरान ने इस तनाव को और भड़काकर आग में घी का काम किया है। ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडो ने स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में इजरायल से जुड़े एक जहाज पर कब्जा कर लिया है। इस जहाज पर पुर्तगाल का झंडा लगा हुआ है। इस हरकत से नाराज इजरायल ने ईरान को सीधे-सीधे धमकी भी दे डाली है। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर तेहरान ने स्थिति को और बिगाड़ा तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना होगा। इस धमकी की विशेष बात यह है कि आम तौर पर हिब्रू में बयान जारी करने वाली इजरायली सेना के प्रवक्ता ने ये वीडियो अंग्रेजी में जारी किया है।
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा, ईरान दुनिया में आतंक का सबसे बड़ा प्रायोजक है। इसके आतंक के नेटवर्क से सिर्फ इजरायल, गाजा, लेबनान और सीरिया के लोगों को ही खतरा नहीं है। ईरान का शासन यूक्रेन और उसके बाहर भी खतरा है। उन्होंने कहा कि ईरान को स्थिति और आगे ले जाने पर अंजाम भुगतना होगा। इजरायल हाई अलर्ट पर है। ईरान के किसी भी हमले का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि हगारी ने जहाज पर कब्जा किए जाने की घटना का जिक्र नहीं किया किंतु यह समझा जा रहा है कि ये धमकी उसी से संबंधित है। इजरायल की यह रणनीति रही है कि वह जल्दी किसी घटना पर प्रतिक्रिया नहीं देता पर जिस तरह से भारत आ रहे जहाज पर कब्जे के बाद उसका ईरान को लेकर बयान आया है, वह इसी मामले की ओर संकेत करता लग रहा है।
हगारी ने कहा, ईरान पूरे मध्य पूर्व और उसके बाहर आतंकी संगठनों को धन मुहैया कराता है, प्रशिक्षण देता है। ईरान समर्थित हमास ने 7 अक्टूबर को यह युद्ध शुरू किया था। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने 8 अक्टूबर को इस युद्ध को विस्तार किया। तब से इराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया और यमन में ईरान समर्थित हूतियों ने इसे एक वैश्विक संघर्ष में फैला दिया है।

Related posts

हमास ने 13 इजरायली बंधकों को छोड़ा, 10 थाई नागरिक भी हुए रिहा, पहुंचे इजरायल

Clearnews

रोड शो से लेकर शाही डिनर तक… फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी दौरे की खास बातें

Clearnews

भारत के कड़े रुख का असरः अब सुलझाना चाहते हैं विवाद कनाडा के पीएम ट्रूडो… विदेश मंत्री ने जताई वार्तालाप की इच्छा

Clearnews