दिल्लीराजनीति

‘संविधान खतरे में होने का बहाना न बनाएं’ ,मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

इस साल के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा का मुद्दा कांग्रेस द्वारा ‘संविधान खतरे में’ है। इस बड़े मुद्दे पर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला। जिनके आरोपों के जवाब में भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत पत्र दे कर किया। नतीजतन भाजपा ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नोटिस जारी कर उनसे यह नहीं कहने को कहा कि ‘यह न कहें कि संविधान खतरे में है।
खड़गे को भेजे नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों से कहा गया है कि वे भारत के संविधान को निरस्त या समाप्त किए जाने संबंधी झूठे बयान न दें और प्रचार के दौरान रक्षा बलों का उल्लेख नहीं करने के 2019 के परामर्श का पालन करें। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में यह भी कहा कि कांग्रेस को रक्षा बलों के सामाजिक-आर्थिक ढांचे के बारे में संभावित विभाजनकारी बयान नहीं देना चाहिए।
बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि कांग्रेस के नेता गलत प्रचार कर जनता को भ्रमित कर रहे है कि अगर मोदी सरकार सत्ता में आई तो वह संविधान को ही खत्म कर देगी।
गांधी ने कहा था, ‘अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए सरकार ने दो तरह के सैनिक बनाए हैं.’ बीजेपी ने ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को नोटिस जारी कर उनसे आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया है। इसमें कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री मोदी समेत बीजेपी में हर कोई मुस्लिम विरोधी बयान दे रहा है | साथ ही, यह कहा गया कि झूठा प्रचार किया जा रहा है कि दूसरों की संपत्ति मुसलमानों को वितरित की जाएगी और वे चरमपंथी हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों के प्रमुखों को नोटिस भेजा है।

Related posts

सीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जुलाई में इस तारीख को होगी परीक्षा

Clearnews

‘एक दिन फिर चमकूंगा…’ 7 महीने से झेल रहा था सवाल, उसी ने किया कमाल

Clearnews

पतंजलि विज्ञापन मामले को लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगी और कहा, हमें कानून का ज्ञान कम..!

Clearnews