चुनावदिल्ली

शीघ्र ही जारी होगी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली सूची, तो कहां से लड़ने वाले हैं पीएम मोदी और शाह यह चुनाव..

लोकसभा चुनावों सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। सभी अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुटे हैं। इसी के साथ कौन कहां से चुनाव लड़ने वाला है, इसके अनुमान लगने शुरू हो गये हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तो जल्द ही अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इस लिस्ट में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नाम हो सकते हैं। हालांकि पहली लिस्ट में ज्यादातर उन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा, जहां पिछली बार बीजेपी चुनाव हारी थी।
राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट का जल्द से जल्द ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, होम मिनिस्टर अमित शाह समेत कुछ बड़े बीजेपी नेताओं का नाम पहली लिस्ट में होगा।
कौन कहां से लड़ सकता है चुनाव?
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी एक बार फिर वाराणसी से चुनाव मैदान में होंगे, वहीं अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पहली लिस्ट में ज्यादातर उन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा, जहां पिछली बार बीजेपी चुनाव हारी थी।
बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई मीटिंग
बीजेपी हेडक्वाटर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और 6 राज्यों के बीजेपी नेताओं की मीटिंग हुई। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मीटिंग में शामिल होने आए थे। यूपी के अलावा बंगाल और तेलंगाना पर भी बात हुई। पीएम मोदी ने कहा था कि बीजेपी मक्खन पर नहीं बल्कि पत्थर पर लकीर खींचने में यकीन करती है। बैठक में 6 राज्यों की कोर टीम भी मौजूद थीं। इस दौरान यूपी, तेलंगाना, बंगाल जैसे राज्यों की कोर टीम के साथ चर्चा हुई और हारी हुईं सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा हुई। हर राज्य अपना अपना पैनल देगा।

Related posts

राजस्थान में चुनाव आयोग की पहल, अब घर से वोट डाल सकेंगे बुजुर्ग व दिव्यांग

Clearnews

राजस्थानः नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव परिणाम जारी

Clearnews

लोकसभा चुनाव 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित की, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव

Clearnews