क्राइम न्यूज़जयपुर

जयपुर के मुहाना क्षेत्र में न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावत पेट्रोलपम्प पर लूट

शनिवार, 20 फरवरी को जयपुर के मुहाना क्षेत्र में न्यू सांगानेर रोड स्थित राजावत पेट्रोल पम्प पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की वारदात पेट्रोलपम्प पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस फुटेज के आधार पर ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पेट्रोलपम्प कर्मचारी फिलिंग पम्प के पास बैठा हुआ था कि रात करीब सवा बजे एक के बाद एक, एक स्कूटर और एक मोटरसाइकिल पेट्रोल पम्प पर आये। दोनों वाहनों  पर दो-दो युवक सवार थे जिन्होंने अपना मुंह छिपा रखा था। वीडियो में दिखता है कि एक बदमाश ने स्कूटर से उतरकर पेट्रोलपम्प कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी। इससे पेट्रोलपम्प कर्मचारी घबरा गया। तभी दूसरा बदमाश भी मोटरसाइकिल से उतरा और उसने पेट्रोलपम्प कर्मचारी से बैग और उसमें रखी नकदी छीन ली और फिर सभी फरार हो गये। बदमाशों के जाते ही पेट्रोलपम्प कर्मचारी भागा और उसने सीधे पेट्रोल पम्प मालिक को इस लूट की सूचना दी। इस घटना के काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंच सकी थी।

Related posts

समय कम, इसलिए दिखाया जा रहा दम, राजे ने धार्मिक यात्रा के बहाने दिखाए तेवर, निकाले जा रहे कई सियासी मायने

admin

Rajasthan: पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन की समस्याओं पर विचार करने के लिए गठित समिति की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर हुई विस्तार से चर्चा

Clearnews

भारत-न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच टी-20 मैचों (T-20 series) की श्रृंखला का पहला मैच (first match) आज शाम 7 बजे जयपुर (Jaipur) में

admin