दुर्घटनालुधियाना

लुधियाना में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत

पंजाब के लुधियाना जिले के ग्यासपुरा क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से चार बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और 11 ही लोग अब भी बेसुध हालत में हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है। किसी को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है। मौके पर राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीम पहुंच चुकी है।
लिस के मुताबिक ग्यासपुरा इलाके में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंच चुकी हैं। एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। उन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही फैक्ट्री से लीक हुई है। जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे। ज्यादातर लोग भागकर फैक्ट्री से दूर पहुंच गए हैं।
लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाती ने बताया कि यह गैस लीक होने का ही मामला है। एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच चुकी है। लोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है। घटनास्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं। आसपास के सभी लोगों पर इसका असर पड़ा है।
परिवार बेहोश, नीला पड़ा शरीर
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक परिवार बेहोश हो गया है। 2 लोगों की लाश अब भी घर में पड़ी हुई है। प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि उनके परिजनों की बॉडी पूरी तरह से नीली पड़ चुकी है।
सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ‘लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना दुखद है। पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद की जा रही है।’

Related posts

तमिलनाडु में बड़ा हादसा: कुन्नूर में पर्यटकों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 8 की मौत, 35 घायल

Clearnews

उभरते तेलुगु कोरियोग्राफर चैतन्य की आत्महत्या से स्तब्ध है दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री

Clearnews

110 घंटे, 40 जिंदगियां, अनगिनत प्रयास, टनल में हर पल जगती-मरती आस

Clearnews