खेलजयपुर

महाराणा प्रताप व गुरू वशिष्ठ पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित।

30 सितम्बर तक किये जा सकेंगे आवेदन

जयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् द्वारा राज्य के विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और ऐसे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों के लिए क्रमंशः महाराणा प्रताप व गुरू वशिष्ठ अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव महेन्द्र मीणा ने बताया कि खेल परिषद् ने वर्ष 2019-20 के लिए महाराणा प्रताप और वर्ष 2019-20 के लिए ही गुरू वशिष्ठ पुरस्कार दिया जाना तय किया है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये है। महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार के आवेदन फार्म क्रीड़ा परिषद् की वेबसाइट www.rssc.in से अथवा समस्त जिला खेल अधिकारियों के कार्यालयों से प्राप्त किये जा सकते है।

उन्होंने बताया कि राज्य ओलंपिक संघ, राज्य खेल संघ और जिला खेल अधिकारियों के माध्यम से ही निर्धारित प्रपत्र में परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध नियमानुसार योग्यता पूर्ण करने वाले खिलाड़ी व प्रशिक्षक अपना आवेदन नियमानुसार प्रमाणित करवा कर सचिव, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् सवाई मानसिंह स्टेडियम, जनपथ जयपुर के पते पर अथवा ईमेल [email protected] 30 सितम्बर 2020 तक दे सकते हैं ।

Related posts

राजस्थानः सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवीन ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल एप लांच, कभी भी कहीं से भी किया जा सकता है आवेदन

Clearnews

डॉ. सतीश पूनिया देश के सबसे असरदार विधायकों की श्रेणी में शामिल

admin

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021, नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज को मिला ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा

admin