जयपुरशिक्षा

Rajathan: 194 विद्यालय बदले जाएंगे महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी

राजस्थान के 194 राजकीय विद्यालय अब महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में रूपान्तरित होंगे। इनमें प्राथमिक स्तर के 46, उच्च प्राथमिक स्तर के 90 तथा उच्च माध्यमिक स्तर के 58 विद्यालय शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
इनमें अलवर के 9, भरतपुर के 8, बीकानेर के 17, चित्तौड़गढ़, चूरू के 3-3, दौसा के 7, जोधपुर, धौलपुर के 5-5, डूंगरपुर के 2, हनुमानगढ़ के 8, जयपुर के 45, झुंझुनूं के 17, करौली के 8, कोटा के 15, टोंक के 2, नागौर के 7, सवाईमाधोपुर के 4, सीकर के 16, उदयपुर के 11 तथा श्रीगंगानगर के 2 विद्यालय रूपान्तरित किए जाएंगे।
महात्मा गांधी विद्यालयों में लगेंगे प्ले एलीमेंट्स
प्रदेश के 966 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों (अंग्रेजी माध्यम) में प्री-स्कूल एजुकेशन के लिए चरणबद्ध रूप से प्ले एलीमेंट्स लगाए जाएंगे। इसके लिए गहलोत ने 7।83 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। इनमें प्रति विद्यालय चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर के 3-3 सैट तथा आउटडोर प्ले मैटेरियल का एक-एक सैट लगाए जाएंगे। इनमें प्लास्टिक टॉप तथा आयरन बेस वाली कुर्सी-टेबल, स्लाइड, सी-सॉ, रॉकर आदि स्थापित किए जाएंगे।

Related posts

राजस्थान की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह (Ex Governor Late Kalyan Singh) को श्रद्धासुमन (Homage) अर्पित किये, राज्य की मंत्रिपरिषद ने भी दी श्रद्धांजलि

admin

वेतन के बराबर तो काम कर लो

admin

ठंडा मौसम फिर पलटी मारेगा, राजस्थान 8-9 फरवरी को हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना

admin