जयपुर

महेश जोशी को भेजे नोटिस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

फोन टेपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को पूछताछ के लिए भिजवाए गए नोटिस से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार, 25 जून को बड़ी चौपड़ पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दोपहर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी चौपड़ पर पहुंचे और गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें भगोड़ा कहने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में शेखावत के खिलाफ और महेश जोशी के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां हाथों में ले रखी थी। प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ती रही। न सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और न ही मास्क का।

एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व पार्षद दीपक डंडोरिया के नेतृत्व में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान डंडोरिया ने मीडिया से कहा कि जिस तरह केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस भिजवाया है उससे उनकी खराब नीयत और राजनीतिक द्वेष की भावना साफ झलकती है, इस हरकत से उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो काफी डरे और सहमे हुए है।

डंडोरिया ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने महेश जोशी से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।शेखावत को राजस्थान की जनता और पुलिस पर विश्वास नहीं है। केंद्रीय मंत्री केंद्र सरकार की एजेंसियों का गलत फायदा उठाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।

Related posts

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत जैसलमेर में तीन जल वितरण समितियों का गठन

admin

राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को बढ़ाने के लिए के राज्य के हर नागरिक को निभानी चाहिए सामाजिक कार्यकर्ता (Social worker) की भूमिकाः सीएम गहलोत

admin

Rajasthan: धार्मिक पर्व एवं त्योहार एकता के सूत्र में पिरोने का करते हैं कार्य-जूली

Clearnews