जयपुरताज़ा समाचार

सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू इस्तेमाल पड़ा महंगा, राजस्थान में एक दिन कटे 10 लाख चालान

राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर शनिवार, 30 अप्रेल को प्रदेश के सभी जिलों में तंबाकू नियंत्रण के लिए महाभियान चलाया गया। चिकित्सा एवम् स्वास्थ विभाग के अधिकारियों एवम् जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों ने सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों का प्रयोग एवम् बेचान करने वालो पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान की कार्रवाई की। इस  महाअभियान के दौरान एक दिन में 9 लाख 83 हजार 446 चालान काटे गए

तंबाकू नियंत्रण के लिए चलाये गए इस अभियान के तहत जयपुर संभाग में 1,94,392, बीकानेर संभाग में 81,180, जोधपुर संभाग में 81,104,  कोटा संभाग में 2,48,069, अजमेर संभाग में 1,54,333, भरतपुर संभाग में 53,650 एवम् उदयपुर संभाग में 1 लाख 70 हजार 718  चालान काटे गए। उदयपुर में जिला अस्पताल में तंबाकू उत्पाद बेचते पाए जाने पर जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा ने विक्रेता का चालान किया और उसे पाबंद किया।

इस दौरान शासन सचिव और मिशन निदेशक ने हर घण्टे अभियान की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। गौरतलब है कि तंबाकू नियंत्रण के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत शनिवार को यह महाभियान चलाया गया।

Related posts

राजस्थान में खान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 350 करोड़ रुपए का अधिक राजस्व अर्जित, खनिज खोज व खनन गतिविधियों को दी जा रही है गति

admin

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब अस्थिर (Portable) वजन मशीन (weighing machine) से होगा क्षमता से अधिक लदे (overloaded) वाहनों (vehicles) का वजन

admin