चुनावजयपुर

म्हारो वोट, म्हारी पहचान थीम पर मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन, जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने झंडी दिखाकर वैन को किया रवाना

आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जयपुर जिला कलक्ट्रेट से मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया।
उन्होंने बताया कि हर मतदाता अपने मत की कीमत पहचाने एवं आगामी चुनाव में मतदान जरूर करे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग माध्यमों से वोटर्स को जागरूक करने के प्रयास कर रहा है। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन म्हारो वोट, म्हारी पहचान थीम पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर जा कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
उन्होंने ने बताया कि वैन में एलईडी स्क्रीन द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश प्रसारित किये जाएंगे साथ ही वैन में ईवीएम मशीनों की कार्यप्रणाली से आमजन को रूबरू करवाने के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को लाइव प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस दौरान कोई भी मतदाता मॉक पोलिंग कर ईवीएम द्वारा वोटिंग का अनुभव प्राप्त कर सकता है।
इस दौरान जिला परिषद सीईओ डॉ शिल्पा सिंह, जिला उप निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

पारंपरिक वायु परीक्षण (conventional air test) में जयपुर जिले में खंड वृष्टि (block rain) के योग

admin

अमृता देवी के नाम से होगा राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड का नाम, शेरों को राज्य में लाने के लिए केन्द्र सरकार को लिखा जाएगा पत्र

Clearnews

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में बढ़ायी 6 रुपये तक मार्जिन राशि

Clearnews