क्राइम न्यूज़जयपुर

दूदू में घर में लगा डोडा पीसने का मिनी प्लांट पकड़ा, 3 गिरफ्तार

जयपुर। मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को दूदू के नासनोदा गांव में एक मकान में चल रहे डोडा पीसने के मिनी प्लांट को को पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो एक ही परिवार के हैं।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है। अभियान में मिली सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम हेमराज मीणा और थानाधिकारी दूदू जोगेंद्र सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नासनोदा गांव में एक मकान पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में डोडा, चूरा, पोस्त बरामद किया।

इस दौरान टीम ने मकान की तलाशी ली तो यहां डोडा पीसने का एक मिनी प्लांट भी मिला। एक कमरे में डोडा पीसने की चक्की, मिक्सी और डोडा-पोस्त तोलने का कांटा, 66 किलो डोडा पोस्त चूरा, पैकिंग सामग्री और बेचे हुए माल के 13 हजार 700 रुपए बरामद किए गए।

भीलवाड़ा और एमपी से आता था डोडा

प्रारंभिक पूछताछ में मुख्य अभियुक्त लालचंद खटीक ने बताया कि वह पिछले दो सालों से यह काम कर रहा है और वह एमपी और भीलवाड़ा से यह माल मंगाता था और उसे अपने प्लांट में पीस कर सप्लाई करता था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और उससे कई राज खुलने की संभावना है।

अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

नववर्ष की पूर्व संध्या पर सरकार की ओर से होटलों, फार्महाउस पर किसी प्रकार की पार्टी आदि के आयोजन पर रोक लगाई थी। इस दौरान होटलों और फार्महाउसों की निगरानी की गई। सूचना पर जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदवाजी थाना इलाके में ताला मोड पर स्थ्ति होटल स्टारडस्ट पर छापा मारा गया।

छापे में होटल में अवैध रूप से हुक्का बार और बार संचालित होना पाया गया। बार लाइसेंस की जानकारी ली गई, लेकिन मैनेजर के पास बार का लाइसेंस नहीं मिला। तलाशी में होटल से विभिन्न अंग्रेजी ब्रांड की शराब और हुक्के के फ्लेवर जप्त किए गए। पुलिस ने होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर मैनेजर को गिरफतार कर लिया।

Related posts

जयपुर (Jaipur) के निकट दांतली गांव से पकड़ा गया कुख्यात अपराधी (Notorious criminal) सुमेर, महेंद्र सिंह बन काट रहा था फरारी (Fugitive)

admin

विधायक दल की बैठक में पत्रकारों पर तिलमिलाई वसुंधरा

admin

जिनकी अभी रगड़ाई भी नहीं हुई वो मुझे क्या डराएंगे : गहलोत

admin