क्राइम न्यूज़दिल्ली

खौफनाक वारदातः नाबालिग पर चाकू के 21 वार किये और फिर पत्थर से सिर कुचला..!

राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली से एक बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई। एक नाबालिग लड़की पर उसके दोस्त ने पहले चाकू से 21 बार वार किया,उसके बाद पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसे देख कर लोग दहल उठे हैं..
चाकू और पत्थर से खौफनाक मर्डर
जानकारी के मुताबिक शाहाबाद डेयरी इलाके में साहिल नाम के लड़के ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की चाकू से गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी ही। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें देखा गया है कि लड़का गली में लड़की को रोकता है। कहासुनी होने के बाद लड़की पर चाकू से हमला कर देता है और करीब 40 बार चाकू से वार करता है, लड़के का इससे भी जब मन नहीं भरता है तो वह पत्थर से कुचलकर लड़की की हत्या कर देता है। जिस जगह पर आरोपी साहिल इस वारदात को अंजाम दे रहा था वहां से लोग गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन किसी ने भी बीच बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
आरोपी लड़के साहिल और मृतका में थी मित्रता
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान साहिल पुत्र सरफराज और नाबालिग लड़की की पहचान 16 वर्षीय साक्षी पुत्री जनकराज के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि लड़का और लड़की दोनों आपस में मित्र थे, लेकिन रविवार को उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। साक्षी किसी के जन्मदिन में जा रही थी। इसी बीच साहिल ने उसको रास्ते में रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया फिर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और मामले की भी जांच की जा रही है ।

Related posts

दिल्ली-एनसीआर में देखिए अगले 7 दिन तक ठंड का तांडव..

Clearnews

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल की डॉ मोहन भागवत के बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश, पूछे पांच सवाल..

Clearnews

धरती से टकरा कर तबाही मचा सकता है ‘अपोलो एमजी-1’ एस्टेरॉयड..!

Clearnews