जयपुरताज़ा समाचार

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने वीएचपी नेता को मारा सरिया, हालत गंभीर, तनाव के बाद इंटरनेट बंद

जयपुर। करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा के बाद अब प्रदेश का हनुमानगढ़ भी सांप्रदायिक चपेट में आ गया है। बुधवार रात वीएचपी के एक नेता को मंदिर के बाहर समाज विशेष के लोगों ने सरिया मार दिया। सरिया सिर में लगने से उसकी हालात बेहद खराब हैं। इस घटना के बाद से ही हनुमागढ़ में तनाव की स्थितियां बनी हुई है।

इस घटना के बाद देर रात ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इस घटना के बाद से पूरे शहर में तानाव के हालात बने हुए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हनुमानढ़ में हुई घटना की समीक्षा की और उच्चाधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने तनाव की स्थितियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।

हनुमानगढ़ की आदर्श कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के बाहर समाज विशेष के कुछ युवक बैठे थे और आने जाने वाले लोगों पर फब्तियां कस रहे थे। उस समय वहां से बजरंग दल तहसील अध्यक्ष सतवीर सहारण अपने कुछ साथियों के साथ गुजर रहे थे। उनसे भी युवकों का विवाद हो गया। विवाद के चलते उनमें से दो युवकों ने सहारण को पीटा। एक ने सिर में डंडा मार दिया और फिर दूसरे ने सरिया मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद वहां से सभी भाग छूटे। सहारण के सिर से खून रिसने लगा। इस घटना के बाद कई थानों का जाब्ता मौके पर बुलाया गया।

पुलिस ने तुरंत सहारण को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से हालात खराब होने पर सहारण को जिला अस्पतला हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद वीचएपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हाइवे जाम कर दिया और आरोपियों को तुुरंत गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने इस घटना में देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद प्रशासन ने प्रभावित इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है।

Related posts

राजस्थान में अब ग्राम सेवक कहलाएंगे ग्राम विकास अधिकारी, राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित

admin

राजस्थान रोडवेज ने लोगो का ट्रेडमार्क एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराया, बसों का कलर व डिजाइन भी कराया जाएगा पेटेंट

admin

किसानों से किए वादे पूरे करे सरकार

admin