जयपुर

विधायक लाहोटी ने पुलिस आयुक्त (police Commissioner) को लिखा पत्र, धार्मिक भेदभाव बंद करो

जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशोक लाहोटी ने पुलिस आयुक्त ( police commissioner) को पत्र लिखकर मांग की है कि पुलिस धार्मिक आधार पर भेदभाव वाली कार्रवाई बंद करे और सभी धर्मों के प्रति समान रूप से व्यवहार करे।

पत्र में लाहोटी ने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-65, भांकरोटा क्षेत्र में प्राचीन गणेश, हनुमान, माता और ठाकुरजी के मंदिर स्थित हैं। सभी मंदिरों में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार प्राचीन समय से पूजा अर्चना चली आ रही है।

इन मंदिरों के लाउड स्पीकरों को पुलिस प्रशासन ने जबरन बंद कराए हैं। वहीं आस-पास अन्य धर्म से संबंधित धार्मिक स्थलों पर दिन में पांच बार लाउड स्पीकर बजते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन में लाउडस्पीकर बजाने का नियम सभी धर्मों पर समान रूप से लागू करे।

धार्मिक आधार पर भेदभाव होने के कारण क्षेत्र की जनता में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोश है। इसलिए पुलिस या तो सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकरों को बंद कराए, नहीं तो हिंदु मंदिरों में भी लाउडस्पीकर चालू रहेंगे।

Related posts

बंशीपहाड़पुर के 37 मंशापत्र धारकों को एनवायरमेंट क्लीयरेंस, 26 साल बाद 3 खानों मेंगुलाबी-लाल पत्थर का वैध खनन शुरू

admin

राजस्थानः पर्यटन मंत्री ने किया आरडीटीएम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन…रीगल राजस्थान-सस्टेनेबिलिटी एम्पावरिंग द फ्यूचर पुस्तक का किया विमोचन

Clearnews

मुस्लिम वोटरों की तरह ओबीसी वोटरों को भी अपने पाले में लाएगी कांग्रेस

Clearnews