जयपुर

विधायक लाहोटी ने पुलिस आयुक्त (police Commissioner) को लिखा पत्र, धार्मिक भेदभाव बंद करो

जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अशोक लाहोटी ने पुलिस आयुक्त ( police commissioner) को पत्र लिखकर मांग की है कि पुलिस धार्मिक आधार पर भेदभाव वाली कार्रवाई बंद करे और सभी धर्मों के प्रति समान रूप से व्यवहार करे।

पत्र में लाहोटी ने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-65, भांकरोटा क्षेत्र में प्राचीन गणेश, हनुमान, माता और ठाकुरजी के मंदिर स्थित हैं। सभी मंदिरों में धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार प्राचीन समय से पूजा अर्चना चली आ रही है।

इन मंदिरों के लाउड स्पीकरों को पुलिस प्रशासन ने जबरन बंद कराए हैं। वहीं आस-पास अन्य धर्म से संबंधित धार्मिक स्थलों पर दिन में पांच बार लाउड स्पीकर बजते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन लॉकडाउन में लाउडस्पीकर बजाने का नियम सभी धर्मों पर समान रूप से लागू करे।

धार्मिक आधार पर भेदभाव होने के कारण क्षेत्र की जनता में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोश है। इसलिए पुलिस या तो सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउड स्पीकरों को बंद कराए, नहीं तो हिंदु मंदिरों में भी लाउडस्पीकर चालू रहेंगे।

Related posts

‘डेढ़ लाख के खर्चे में इको फ्रेंडली कार बना डाली..’अनुभवों के दम पर बुजुर्ग ने किया कमाल

Clearnews

कोरोना काल में दुकानदारों पर कार्रवाई, निगम दस्ते का विरोध

admin

रूंगटा राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

admin