चुनावजयपुर

विधायक बनने के लिए क्यों लाखों कर देते हैं खर्च ? जानिए कितनी सैलरी मिलती है विधायकों को

अकसर लोगो के मन में यह सवाल रहता है की विधायक की सैलरी कितनी होती है ? आखिर लोग विधायक बनने के लिए लाखों रुपए खर्च कर देते है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है। आज हम आपको बताएंगे कि विधायक को हर माह कितना वेतन मिलता है।
हमारे देश की लोकतान्त्रिक व्यवस्था में राज्य सरकार द्वारा निगमित निकाय को विधानसभा कहा जाता है। राज्य के लिए बनने वाले कानूनों को विधानसभा द्वारा ही बनाया जाता है। ऐसे में विधानसभा के प्रतिनिधि के रूप में विधायक यानी की क्षेत्र में एमएलए (MLA) महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
विधायकों की सैलरी का निर्धारण राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। ऐसे में हर राज्य के विधायकों को मिलने वाली सैलरी भी अलग-अलग होती है। सरकार द्वारा हर माह विधायकों को एक निश्चित सैलरी दी जाती है जिसका निर्धारण राज्य विधानसभा द्वारा किया जाता है। विधायकों को हर माह आवास भत्ता, पर्सनल असिस्टेंट भत्ता, यातायात भत्ता, टेलीफोन भत्ता और विभिन प्रकार के भत्ते प्रदान किये जाते है। इसके आधार पर विभिन राज्यों की विधायकों की सैलरी इस प्रकार है:

विधायक को मिलने वाली सैलरी का ब्यौरा

विधायक को मिलने वाली बेसिक सैलरी के साथ विभिन भत्तों को जोड़कर हर माह सैलरी दी जाती है। विधायक को मिलने वाली सैलरी की गणना इस प्रकार की जा सकती है।

विधायक को हर माह मिलने वाली सैलरी = मूल-वेतन + सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न भत्ते

गौरतलब है कि तेलंगाना में विधायकों को सबसे अधिक 2.50 लाख और त्रिपुरा में विधायकों को सबसे कम 34 हजार की सैलरी दी जाती है।

Related posts

नाहरगढ़ सेंचुरी (Nahar Gadh sanctuary) में वन अधिकारियों (Forest Officers) की मिलीभगत से नया रास्ता (New Route) बनाने का प्रयास, जेसीबी चलाई

admin

राज्यपाल पर संविधान की मर्यादा को बचाये रखने की भी जिम्मेदारी-धनखड़

admin

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के मंच से पीएम (Prime Minister) मोदी ने दिखाया संयुक्त राष्ट्र को आईना

admin