जयपुरताज़ा समाचार

पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता(Model Code of Conduct), उत्तर प्रदेश (UP) में 7 चरणों (phases) 10 फरवरी, मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी से, उत्तराखण्ड, गोवा और पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव (Elections)

देश के पांच राज्यों में आज 8 जनवरी 2022 से आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) सुशील चंद्रा ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश (UP) में 7 चरणों (phases) में यानी वर्ष 2022 की फरवरी की 10, 14, 20, 23 और 27 तारीखों के अलावा 3 व 7 मार्च को चुनाव होंगे। मणिपुर (Manipur) में दो चरणों में 27 फरवरी व 3 मार्च को चुनाव होंगे। गोवा (Goa), उत्तराखण्ड (Uttrakhand) व पंजाब (Punjab) में 14 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा। चंद्रा ने बताया कि सभी राज्यों में चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आएंगे।

चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल चुनाव प्रचार जोर दें। आयोग ने कोरोना संक्रमण से वर्तमान हालात के मद्देनजर कहा है कि 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की पदयात्रा, रोडशो, साइकल, बाइक रैली आयोजित नहीं की जाए। कोविड की हालात की समीक्षा के बाद ही इस मामले में आगे फैसला किया जायेगा। पांच राज्यों में वोटिंग के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों चुनावों का कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान किया जायेगा। उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई को समाप्त होने जा रहा है। 17वीं विधानसभा के लिए करीब 61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं और 60 फीसदी पुरुष थे। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। वहीं समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhileshके नेतृत्व में चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें ही जीत सका। मायावती (Mayawati) के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी 19 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP Assembly Election 2022)  के पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और चरणबद्ध तरीके से चुनाव पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होंगे। पिछली बार की तरह उत्तर प्रदेश में चुनाव पश्चिमी क्षेत्र शुरू होंगे और अंत  पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

ये है सात चरणों की योजना

उत्तर प्रदेश का पहला चरण

अधिसूचना 14 जनवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी

नामांकन की जांच 24 जनवरी

नाम वापसी 27 जनवरी

मतदान 10 फरवरी

सीटें- 58
जिले-11
मतदान :
 कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बरौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट, गोवर्द्घन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद।


पंजाब, उत्तराखंड, गोवा का पहला चरण और उत्तर प्रदेश का दूसरा चरण

अधिसूचना 21 जनवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी

नामांकन की जांच 29 जनवरी

नाम वापसी 31 जनवरी

मतदान 14 फरवरी

सीटें- 55
जिले- 9
उत्तर प्रदेश में यहां मतदान :
 बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर (मनिहारनपुर), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांट, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुर, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेरी, मीरागंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, सहारनपुर, ददरौली।


उत्तर प्रदेश का तीसरा चरण

अधिसूचना 25 जनवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी

नामांकन की जांच 2 फरवरी

नाम वापसी 4 फरवरी

मतदान 20 फरवरी

सीटें 59
जिले 16
मतदान :
 हाथरस, सादाबाद, सिंदरा राव, टुंडला, जसराना, फिरोजाबाद, सिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर, मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करथल, कैमगंज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज, जसवंतनगर, इटावा, भरथाना, बिधुना, डिबियागंज, औरैया, रसूलाबाद, अकबरपुर- रनिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीशामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, ओरई, बबिना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, माहरौली, हमीरपुर, रथ, महोबा, चरखारी।


उत्तर प्रदेश का चौथा चरण

अधिसूचना 27 जनवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी

नामांकन की जांच 4 फरवरी

नाम वापसी 7 फरवरी

मतदान 23 फरवरी

सीटें 60
जिले 9

मतदान : पीलीभीत, बरखेरा, पुरनपुर, बिसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सैंडी, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंडवारी, बाबेरऊ, नरैनी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आयशाह, हुसैनगंज, खागा।


उत्तर प्रदेश का पांचवां चरण और मणिपुर का पहला चरण

अधिसूचना 1 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी

नामांकन की जांच 9 फरवरी

नाम वापसी 11 फरवरी

मतदान 27 फरवरी

सीटें 60
जिले 11
उत्तर प्रदेश में यहां मतदान :
 तिलाई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिरथू, मंझनपुर, चैल, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हांडिया, मेजा, करछना, इलाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरांव, कुरसी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा।

उत्तर प्रदेश का छठा चरण और मणिपुर का दूसरा चरण

अधिसूचना 4 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी

नामांकन की जांच 14 फरवरी

नाम वापसी 16 फरवरी

मतदान 3 मार्च

सीटें 60
जिले 11
उत्तर प्रदेश में यहां मतदान :
 तिलाई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिरथू, मंझनपुर, चैल, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हांडिया, मेजा, करछना, इलाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरांव, कुरसी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा।

उत्तर प्रदेश का सातवां चरण

अधिसूचना 10 फरवरी

नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी

नामांकन की जांच 18 फरवरी

नाम वापसी 21 फरवरी

मतदान 7 मार्च

सीटें 54 
जिले 9
कहां मतदान : 
अतरौला, गोपालपुर, सागरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर- पवई, दीदारगंज, लालगंज, मेहरगढ़, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी, मुंगरा बुलंदशहर, मछली शहर, मरियाहू, जाफराबाद, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदपुर, चकिया, पिंडारा, अजगर, शिवपुर, रोहनियां, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, मरिहां, घोरावल, राबट्र्सगंज, ओबरा, दुद्घी।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) बना सौर ऊर्जा (solar energy) में नंबर वन, 8 माह में स्थापित की 2348 मेगावाट क्षमता, 10 हजार करोड़ का रिकॉर्ड निवेश (record investment)

admin

मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Bala ji) के महंत (Mahant) किशोरपुरी महाराज का निधन, देश भर में शोक की लहर

admin

अब राहुल-गहलोत कांग्रेस के कितने गडढ़े भर पाएंगे, यह देखने वाली बात होगी

admin