जयपुर

मुहाना थाना इलाके के निर्माणाधीन मकान में आग, दर्जन भर दमकलें आग बुझाने के काम में लगीं

जयपुर। मुहाना थाना इलाके के केसर चौराहे के निकट एक निर्माणाधीन मकान में आज सोमवार रात को आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकलें काम कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।

दहशत का माहौल

बताया जाता है कि मकान निर्माणाधीन था और उसमें फर्नीचर व पेंट का काम चल रहा था। एक मोटे अनुमान के मुताबिक मकान में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। मकान के निकट ही पेट्रोल पंप है और इस कारण के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर दमकलों के अलावा मुहाना पुलिस भी मौजूद है।

Related posts

फीस का 70 फीसदी ही वसूल पाएंगे निजी स्कूल, वह भी किस्तों में

admin

चमगादड़ों ने बिगाड़ी जैसलमेर की पटवा हवेलियों की सेहत, पुरातत्व विभाग के अफसरों ने 40 साल बाद ली सुध तो अब लगवाई जा रही हैं लाइटें

admin

यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की सकुशल वापसी के लिए राजस्थान सरकार ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम—रावत

admin