जयपुर

मुहाना थाना इलाके के निर्माणाधीन मकान में आग, दर्जन भर दमकलें आग बुझाने के काम में लगीं

जयपुर। मुहाना थाना इलाके के केसर चौराहे के निकट एक निर्माणाधीन मकान में आज सोमवार रात को आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकलें काम कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।

दहशत का माहौल

बताया जाता है कि मकान निर्माणाधीन था और उसमें फर्नीचर व पेंट का काम चल रहा था। एक मोटे अनुमान के मुताबिक मकान में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। मकान के निकट ही पेट्रोल पंप है और इस कारण के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर दमकलों के अलावा मुहाना पुलिस भी मौजूद है।

Related posts

राजस्थान में एक दिन में 10.45 लाख कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर चिकित्सा मंत्री ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स (Frontline workers) दी बधाई

admin

जयपुर में 14 मई के हादसे में ऑक्सीजन के कम दबाव से नहीं हुई किसी की मौत, बीमारी रही मुख्य वजहः आरयूएचएस

admin

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा (food security) में चयनितों को जून एवं जुलाई में 5 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क अतिरिक्त गेहूं

admin