जयपुर

मुहाना थाना इलाके के निर्माणाधीन मकान में आग, दर्जन भर दमकलें आग बुझाने के काम में लगीं

जयपुर। मुहाना थाना इलाके के केसर चौराहे के निकट एक निर्माणाधीन मकान में आज सोमवार रात को आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर एक दर्जन से अधिक दमकलें काम कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं लग सका है।

दहशत का माहौल

बताया जाता है कि मकान निर्माणाधीन था और उसमें फर्नीचर व पेंट का काम चल रहा था। एक मोटे अनुमान के मुताबिक मकान में आग लगने से करीब ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। मकान के निकट ही पेट्रोल पंप है और इस कारण के कारण आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। मौके पर दमकलों के अलावा मुहाना पुलिस भी मौजूद है।

Related posts

भाजपा पर बेअसर रहा दांव, हिल रहे कुर्सी के पांव, नगर निगम हेरिटेज में भाजपा लाएगी खुद का महापौर

Dharam Saini

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

admin

विपक्ष के लगातार हमलों के बीच मुख्यमंत्री गहलोत ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक

admin