जयपुर

मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद चलेगी जयपुर मेट्रो

जयपुर। केंद्र सरकार ने मेट्रो के संचालन की अनुमति दे दी है, लेकिन जयपुर मेट्रो का संचालन इस महीने से तीसरे सप्ताह तक ही शुरू हो पाएगा। खास बात यह रहेगी कि अब मेट्रो मानसरोवर से चांदपोल के बजाए मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक चलाई जाएगी, लेकिन इस संचालन से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेट्रो फेज वन ए चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक का उद्घाटन करेंगे।

मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भास्कर ए सावंत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार जयपुर शहर में मेट्रो सेवाओं का संचालन इस महीने के तीसरे सप्ताह के अंत में शुरू किया जाएगा। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त, मुम्बई की ओर से मेट्रो के चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक की विस्तार योजना पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी गई है।

इसलिए सरकार के निर्णय के अनुसार मेट्रो सेवाओं को मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक विस्तारित करके चलाया जाएगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे। इससे परकोटे में रहने वाले नागरिकों को भी मेट्रो सेवाओं का लाभ मिलेगा। मेट्रो ट्रेन यात्रियों को मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक 26 मिनट में पहुंचा देगी।

कोरोना महामारी के कारण यात्री केवल स्मार्ट कार्ड से ही मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे। स्मार्ट कार्ड हर स्टेशन पर उपलब्ध रहेगा तथा इसे डिजिटल माध्यम के जरिए पीएसओ मशीनों से खरीदा जा सकता है।

दिल्ली के अनुभवों पर होगी शुरूआत

जयपुर मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी की शुरूआत में राज्य सरकार के निर्देशों पर मेट्रो का संचालन 22 मार्च से स्थगित कर दिया गया था। अब केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन के अनुसार पूरे देश में मेट्रो सेवाओं को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की अनुमति दी गई है।

मेट्रो की केवल एक लाइन को सुबह-शाम 4-4 घंटों के लिए कम फेरों के साथ शुरू किया जाएगा। इस संचालन के अनुभव के आधार पर संचालन के घंटे बढ़ाने की अनुमति दी गई है। सामान्य परिस्थितियों रहने पर इस माह के तीसरे सप्ताह के अंत तक मेट्रो सेवाओं को पूर्ण रूप से बहाल करने का सुझाव दिया गया है।

राजस्थान सरकार ने जयपुर में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो के संचालन के अनुभवों से सीख लेकर जयपुर मेट्रो को शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा मेट्रो संचालन के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया की पालना को सुनिश्चित किया जाएगा।

Related posts

चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल 27 जून तक होगा आयोजित

admin

नगर निगम जयपुर हैरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage) की महापौर (Mayor) मुनेश गुर्जर के पति पर सरकारी ऑफिस के दुरुपयोग (misusing) के लगे आरोप

admin

नाहरगढ़ फोर्ट (Nahargarh Fort) पर अवैध वाणिज्यिक गतिविधयों (illegal commercial activities) को एनजीटी (NGT) ने माना बेहद गंभीर, अब 6 सदस्यीय प्रिंसिपल बैंच करेगी सुनवाई

admin