मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (CM Chiranjeevi Health insuarance Scheme) से अब तक प्रदेश के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है। राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने बताया कि पजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के लगातार मिल रहा है।
योजना की शुरुआत से अब तक 1 लाख 5 हजार 942 लोगो को नि:शुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है तथा 1 लाख 44 हजार 715 क्लेम (Claim) सबमिट किये जा चुके है। राजोरिया ने बताया कि विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1579 पैकेजेज और प्रोसिजर योजना में उपलब्ध है। योजना में सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट, कैंसर, न्यूरो, कोविड-19 और ब्लैक फंगस जैसी गम्भीर बीमारियों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।
एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि योजना से अब तक 433 निजी और 756 सरकारी अस्पताल जुड़ चुके है। निजी अस्पतालों द्वारा योजना से जुडऩे के लिये किये जाने वाले आवेदनों की नियमानुसार जांच कर जरूरी मापदण्ड पूरी करने वाले अस्पतालों को लगातार सम्बद्ध किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी अस्पताल जाते समय अपना जनआधार कार्ड, नम्बर अथवा पॉलिसी डॉक्यूमेंट जरूर साथ लेकर जाएं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक पंजीकृत परिवार को शत-प्रतिशत मिले, इसके लिये विभाग सजग और तत्पर है। योजना की अधिक जानकारी के लिए 1800 180 6127 तथा किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 181 पर फोन किया जा सकता है।