जयपुर

मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी के बाद हरकत में आई पुलिस ने फोन का लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शुक्रवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम पर मुख्यमंत्री निवास को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन आया था। फोन आते ही कंट्रोल रूम ने उच्चाधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया। आनन-फानन में उच्चाधिकारी कंट्रोल रूम पहुंचे और फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस करने का काम शुरू हो गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री निवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता मौके पर लगा दिया गया। फोन की लोकेशन जमवारामगढ़ इलाके में ट्रेस की गई। इसके बाद पुलिस टीम जमवारामगढ़ पहुंची और इलाके के पपड़ गांव से धमकी देने के आरोपी युवक लोकेश मीणा को पकड़ कर जयपुर ले आई।

जयपुर में उसे विधायकपुरी थाने को सौंप दिया गया। पकड़े गए लोकेश की उम्र 26-27 वर्ष बताई जा रही है और वह प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में उसे डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है कि उसने किस वजह से ऐसी हरकत की।

Related posts

रीट रार को लेकर विधायकों में तकरार, भाजपा के 4 विधायक शेष सत्र के लिए निलंबित

admin

‘दारू’ के लिए वन विभाग (forest Department) और पर्यटन (tourism) महकमों के बीच होगी ‘दे-दनादन’

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब ऑनलाइन भी बनेंगे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract carriage, नेशनल परमिट (National Permit)और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private service Vehicle Permit)

admin