क्रिकेटमुम्बई

आखिर मुंबई इंडियंस ने क्यों बनाया हार्दिक पंड्या को कप्तान? 3 बातें थीं रोहित शर्मा के खिलाफ

जिस हैरान करने वाली बात की हर किसी को उम्मीद थी, आखिर वही हुई। मुंबई इंडियंस ने अचानक आईपीएल 2024 ऑक्शन से ठीक पहले अपने कप्तान के नाम का एलान कर दिया। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है, जबकि रोहित शर्मा को हटा दिया है। इस तूफान का अंदेशा हर किसी को था, क्योंकि हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और मुंबई ने उन्हें कैश पर ट्रेड किया था। उसके बाद से ही इस बात की उम्मीद की जा रही थी कि रोहित को कप्तानी से हटाया जा सकता है, लेकिन इस तरह से यह होगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
उम्र बड़ा फैक्टर, भविष्य की ओर देख रही फ्रेंचाइजी
रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं, जबकि हार्दिक पंड्या 30 साल के हैं। रोहित ने विश्व कप में भले ही गजब की बैटिंग की थी, लेकिन फ्रेंचाइजी को लग रहा होगा कि पता नहीं हिटमैन कहां तक खेलेंगे। संभव है कि अगले सीजन में वह संन्यास ले लें या फिर उनकी फिटनेस अच्छी नहीं रहे। दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या की फिटनेस ठीक नहीं रहती, लेकिन उनकी उम्र कम है। फ्रेंचाइजी में लंबे समय तक खेले भी हैं।
रोहित की कप्तानी करिश्माई, लेकिन प्रदर्शन नहीं परफेक्ट
इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा करिश्माई कप्तान हैं। उन्होंने टीम को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया और तमाम उपलब्धियां दिलाई, लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन में बल्ले से उतना खास नहीं रहा। 2023 में हिटमैन के नाम 20।75 की औसत से 332 रन थे, जबकि 2022 में 19।14 की औसत से 268 रन थे। दूसरी ओर, हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात को चैंपियन बनाया था, जबकि पिछले सीजन फाइनल तक ले गए थे।
हार्दिक पंड्या से फ्रेंचाइजी को लगाव और आकर्षण
हार्दिक पंड्या लंबे समय तक फ्रेंचाइजी में खेले। जब उन्हें रिलीज किया गया तो वजह फिटनेस थी, लेकिन अब फ्रेंचाइजी को लग रहा होगा कि हार्दिक पूरा सीजन खेल सकते हैं। वह फ्रेंचाइजी छोड़ने के बाद भी मुंबई इंडियंस के टच में थे। लगभग हर इवेंट में पहुंचते थे। दूसरी ओर, गुजरात को चैंपियन बनाने के बाद फाइनल तक ले जाना उनके पक्ष में रहा। यही वजह है कि मुंबई उनके उनपर बड़ा दांव लगाया है।

Related posts

ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 46 रनों पर आउट करने के बाद ली 134 रनों की बढ़त

Clearnews

आज 31 मई को सिनेमा लवर्स डे पर मिलेगा 99 रुपए में मूवी देखने का मौका..!

Clearnews

औवेसी बंधुओं पर 15 सैकंड वाले बयान को लेकर सांसद नवनीत राणा पर बौखलाए असदुद्दीन औवेसी, एफआईआर दर्ज..!

Clearnews