जयपुर

प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के पहले दिन नगर निगम (municipal corporation), परिषद (council) एवं पालिका (municipality) ने 31832 पट्टे दिए

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने राजकीय निवास स्थान पर आयोजित राजकीय समारोह में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 (शहर-21) का शुभारंभ किया। अभियान के तहत पहले दिन प्रदेश में नगरीय निकायों (municipal corporation) द्वारा 31832 पट्टे वितरित किए गए।

प्रदेश की 213 नगरीय निकायों द्वारा 14856 तथा नगर विकास न्यास, विकास प्राधिकरणों द्वारा 16976 पट्टे वितरित किए गए। अभियान के दौरान नगरीय निकायों में विभिन्न प्रकार के कार्यों के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत किए गए। नगरीय निकायों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पट्टा वितरण किया गया।

अनेकों नगरीय निकायों में पट्टा वितरण के बाद लोगों ने सेल्फी पाइंट पर अपनी-अपनी फोटो भी खिंचवाई। प्रथम दिन अभियान में लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी तथा लोगबाग धारा 69-ए के तहत पट्टे लिये जाने के लिए अपने-अपने प्रपत्र प्रस्तुत किये। सभी नगरीय निकायों में नगर मित्रों द्वारा तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गई।

कई नगरीय निकायों में बैंकों द्वारा पट्टा लेने के लिए ऋण उपलब्ध करवाने हेतु काउंटर भी लगाए गए। नगरीय निकायों में इन्दिरा क्रेडिट कार्ड के आवेदन भरने के लिए नौजवानों, स्ट्रीट वेंडरों की एवं लघु व्यापारियों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। राज्य सरकार द्वारा प्रथम पांच लाख लोगों को 50000 का ऋण उक्त योजना के तहत दिया जा रहा है। अभियान में अन्य विभागों द्वारा पानी की लाइनों, बिजली लाइनों को ठीक करने, कनेक्शन करने के कार्य हाथोंहाथ किए गए। 

Related posts

तीन निगमों में मतदान की तैयारियां पूरी

admin

राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

admin

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, होम वोटिंग: पहले दिन 900 मतदाताओं ने वोट डाले

Clearnews