जयपुर

एमवी एक्ट पर पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

जयपुर। मोटरयान अधिनियम-2019 लागू करने के बाद प्रदेशभर में पुलिस ने जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें अधिनियम के तहत लागू किए गए जुर्माने की जानकारी दी जा रही है।

राजधानी में भी यातायात पुलिस और विभिन्न थानों की पुलिस ने जगह-जगह पर जागरुकता अभियान चलाया। परिवहन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर शहर आदर्श सिद्धू के निर्देशन में अभियान शुरू किया गया।

इस दौरान शहर में कई जगहों पर नए एमवी एक्ट मे लागू जुर्माने के बारे में वाहन चालकों को जानकारी दी गई। नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों को समझाया जा रहा है कि वह यातायात नियमों की पालना करें अन्यथा मोटे जुर्माने के लिए तैयार रहें।

चालकों को अलग-अलग नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि की जानकारी दी गई। इस दौरान वाहन चालकों के प्रश्नों के भी जवाब दिए गए। यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। लोगों को बैनर, फ्लेक्स, ऑडियो संदेश, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, बल्क एसएमएस, एफएम रेडियो, सोश्यल मीडिया अदि के जरिए यातायात नियमों की पालना के लिए जागरुक किया जाएगा।

Related posts

धारीवाल ने दिखायी अपनी राजनीतिक (political) तलवार (sword) की धार, मौका (Chance) मिलते ही किये 1 वार से कई शिकार

admin

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

Clearnews