जयपुरताज़ा समाचार

नागरिक सुरक्षा (Civil defense) जयपुर की रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकाला

नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम ने बुधवार, 9 जून को बगरू के पास महेन्द्रा सेज थाना क्षेत्र में कुएं में गिरे एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जगदीश रावत ने बताया कि बुधवार, 9 जून को जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट जयपुर में दोपहर 1.48 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र महेन्द्रा सेज ग्राम चिरोटा में एक युवक कुएं में गिर गया है। इसके बाद रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

            नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पंहुचने के पश्चात रेस्क्यू टीम के सदस्य महेन्द्र कुमार सेवदा ने सूखे कुंए में उतरकर 15 मिनट में रेस्क्यू कर कुएं में गिरे युवक सुमित मेहता (उम्र 23 साल) को जीवित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान राजेश कुमार मीना के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट क्विक रेसपांस टीम के सदस्य भी भीम सिंह मीना, युनूस खान, गिर्राज सैनी, असरार अहमद, अशोक मवाई, युवराज सिंह, विक्रम सिंह, मुकेश बुनकर एवं रोहिताश द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया गया।

Related posts

अब रोडवेज बसों में 300 रुपए में मनमानी यात्रा नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी

admin

राजस्थानः विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदाता जागरूकता को लेकर हुए विविध आयोजन

Clearnews

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin