जयपुर

जयपुर में 12 मीट की दुकानें करवाई बंदः 40 किलो से ज्यादा मीट जब्त कर नष्ट करवाया

निगम ग्रेटर की टीम ने सांगानेर, मानसरोवर कस्बे में संचालित मीट शॉप्स और बूचड़खानों पर कार्रवाई करते हुए यहां बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को बंद करवाया और मीट जब्त किया।
सत्ता परिवर्तन के साथ ही जयपुर नगर निगम ग्रेटर में अब उसी के अनुसार काम शुरू हो गया। पिछले दिनों जलमहल रोड पर विधायक पद पर नव निर्वाचित सदस्य बालमुकुंद आचार्य की ओर से किए विरोध का असर सांगानेर एरिया में भी दिखा। निगम ग्रेटर की टीम ने सांगानेर, मानसरोवर कस्बे में संचालित मीट शॉप्स और बूचड़खानों पर कार्रवाई करते हुए यहां बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को बंद करवाया और मीट जब्त किया।
महापौर सौम्या गुर्जर ने बताया कि निगम ने ये अभियान आज दोपहर बाद सांगानेर जोन एरिया से शुरू कर करते हुए डिग्गी मालपुरा रोड़ और मानसरोवर थड़ी मार्केट, वरूण पथ पर संचालित दुकानों से किया। इन सभी एरिया में संचालित 45 से ज्यादा दुकानों के लाइसेंस चैक किए गए। इनमें से 12 दुकानें ऐसी मिली, जिनके पास लाइसेंस नहीं था।
इन दुकानों पर रखा 40 किलो से ज्यादा मीट जब्त किया। दुकानों को बंद करने का नोटिस दिया। उपायुक्त पशु प्रबंधन डॉ. हरेन्द्र सिंह ने बताया- इन सभी दुकान संचालकों चेतावनी दी है कि अगर आगे बिना लाइसेंस के दुकानों का संचालन किया तो दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासभा के मंच से पीएम (Prime Minister) मोदी ने दिखाया संयुक्त राष्ट्र को आईना

admin

राजस्थान में खनन क्षेत्र का विकास करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश

admin

राजस्थान के 31 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली, राजस्थान हाउस में विद्यार्थियों को ठहराने सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित

admin