जयपुर

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जयपुर में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होगा

जयपुर। राजधानी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक किया जाएगा। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना 18 जनवरी को सुबह जवाहर सर्किल पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

जयपुर के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने, आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी और स्वच्छ-स्वस्थ-सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित होगा। माह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सड़क संबंधी विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिहवन निगम, सिटी बस सर्विसेज लि., जयपुर मेट्रो, राजस्थान स्टेट मोटर गैराज विभाग, भारतीय रेल, ऑटोमोबाइल डीलर्स, मोटर ड्राइविंग स्कूल्स, फिटनेस सेन्टर्स, टायर डीलर्स, पेट्रोलियम डीलर्स, गैस एजेन्सीज, टोल प्लाजा, टेलीकॉम कम्पनीज द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी।

शर्मा ने बताया कि सम्बंधित विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिनमें सड़क सुरक्षा शपथ, बैनर/होर्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार, सभी कार्यालयों, नगर निगम पर होर्डिंग्स का प्रदर्शन, प्रादेशिक एवं जिला परिवहन कार्यालय झालाना, जगतपुरा, विद्याधर नगर में लाइसेंस आवेदकों तथा आगन्तुकों के लिए सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, जीवन रक्षक प्रणाली एवं गुड सेमेरिटन दिशा निर्देश, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017, ट्रेफिक कंट्रोल डिवाइसेज, 5 की रिस्क फेक्टर्स हेतु क्षमता निर्माण कार्यशालाएं, बाल वाहिनी दिशा निर्देश, सुरक्षात्मक वाहन चालन, विभिन्न इन्डस्ट्रियल एरियाज़ में वर्कर्स हेतु सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान समस्त प्रर्वतन एजेंसियों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं की समझाइश एवं काउंसलिंग की जाएगी। यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं का प्रवर्तन कामिज़्कों द्वारा फूल/बैच देकर सम्मान होगा और आमजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनकीे फोटो सोशल मीडिया व प्रिन्ट मीडिया में प्रसारित की जाएगी। हेलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, वाहन संचालन के समय मोबाईल फोन का प्रयोग, नशे में वाहन चलाना, रेड लाईट जंपिंग इत्यादि के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जाएगा।

पी यू सी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, फिटनेस नम्बर प्लेट रिफ्लेक्टर टेप की सघन जांच कर प्रर्वतन कार्रवाई की जाएगी। नॉन मोटराइज़्ड वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का विशेष अभियान चलाना तथा क्षेत्र के ऐसे सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। ओवरलोड/ओवरक्राउडिंग करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश एवं प्रवर्तन कार्य। व्यवसायिक/निजी वाहन चालकों आदि को स्वस्थ नशा मुक्त जीवन, सुरक्षात्मक चालन के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related posts

राजस्थान में 1 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

admin

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin

मुख्यमंत्री ने 325 इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया

admin