खेलजयपुर

नवीन यादव राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पुन: अध्यक्ष बने

नवीन यादव

जयपुर। राजस्थान बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के चुनाव में जयपुर के नवीन यादव को पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किया गया तथा कोटा के अशोक औदिच्य को सचिव व अजमेर के राजेश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष में ब्रिजेन्द्र आर्य-जयपुर, ठाकुरमल शर्मा-चुरू, अरुण व्यास-अजमेर, मोहम्मद सलीम-जयपुर, सह-सचिव में अरविन्द सिंह राव-प्रतापगढ़, शेर मोहम्मद-चित्तौड़गढ़, वसीम खान-बूंदी, आयोजन सचिव में प्रसन्न तेजी-जोधपुर, सरवेशयर शैली -अजमेर । आमसभा ने समितियों के गठन के लिए सर्वसम्मति से राज्य संघ के अध्यक्ष नवीन यादव को अधिकार दिया गया।

स्टेट बॉडी बिल्डर्स संघ ने राजस्थान बॉडी संघ के चुनावों पर उठाए सवाल

राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डर्स संघ ने चार जुलाई को संपन्न हुए राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के चुनावों को फर्जी बताते हुए कहा कि संघ की 12 जुलाई 2016 को राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद ने मान्यता समाप्त कर दी थी। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डर्स संघ ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि राजस्थान स्टेट बाडी बिल्डिंग संघ की मान्यता राष्ट्रीय महासंघ से सम्बद्धता नहीं होने के कारण समाप्त कर उसे राजस्थान बाडी बिल्डर्स संघ के रूप में मान्यता प्रदान की गई थी।

बॉडी बिल्डर्स संघ के राष्ट्रीय महासंघ को खेल मंत्रालय भारत सरकार द्बारा मान्यता प्रदान की गई है, साथ ही राजस्थान स्टेट बाड़ी बिल्डिंग संघ की मान्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई थी। बॉडी बिल्डर्स संघ ने चुनावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस संघ की मान्यता स्टेट व राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान व भारत सरकार द्बारा समाप्त कर दी गई है, वह संघ चुनाव कैसे करवा सकता है। इन चुनावों से खिलाड़ी भ्रमित हो रहे है। बाडी बिल्डिंग संघ चैंपियनशिप करवा कर खिलाड़ियों का भविष्य खराब कर रहा है।

Related posts

शंकराचार्य और रामानुजाचार्य जयंती पर व्याख्यान शुक्रवार को, राजस्थान के 24 वेद विद्यालयों में होगा सस्वर वेद पाठ

admin

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin

अब राजस्थान के पर्यटन का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से होगा प्रचार, ताकि देश-दुनिया में राजस्थान की बन सके विशेष पहचान

admin