जयपुर

रेलवे (NCR)का सहायक अधिशासी अभियंता (AEN) रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अलवर द्वितीय टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सहायक अधिशाषी अभियंता (AEN) (ब्रिज लाईन) कार्यालय डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे (NCR) आगरा को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ACB की अलवर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म को रेलवे के लगभग 15-15 करोड़ के दो वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए थे, जिनके बकाया बिल भुगतान की एवज में रमेश सिंह सहायक अधिशाषी अभियन्ता, (ब्रिज लाईन) कार्यालय डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेल्वे आगरा द्वारा डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी की अलवर द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर रामगढ़ अलवर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए रमेश सिंह निवासी आगरा कैंट जिला आगरा उत्तर प्रदेश को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Related posts

घरेलू (Domestic) सोलर रूफ टॉप संयंत्रों (Solar Roof top Energy Plants) की स्थापना पर 31 अगस्त तक अनुदान (Subsidy)

admin

विधान सभा उप चुनाव-2021: कोविड अधिकारी की निगरानी में होंगी राजनैतिक दलों की सभाएं, रैली और अन्य कार्यक्रम, कोरोना को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

admin

जमीन नीलामी पर सियासी बवाल, भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पीड़ित परिवार के साथ पहुंचे सीएमआर, की मुआवजे की मांग

admin