जयपुर

रेलवे (NCR)का सहायक अधिशासी अभियंता (AEN) रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की अलवर द्वितीय टीम ने रविवार को कार्रवाई करते हुए सहायक अधिशाषी अभियंता (AEN) (ब्रिज लाईन) कार्यालय डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे (NCR) आगरा को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ACB की अलवर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म को रेलवे के लगभग 15-15 करोड़ के दो वर्क ऑर्डर प्राप्त हुए थे, जिनके बकाया बिल भुगतान की एवज में रमेश सिंह सहायक अधिशाषी अभियन्ता, (ब्रिज लाईन) कार्यालय डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर मध्य रेल्वे आगरा द्वारा डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांग रहा है।

एसीबी की अलवर द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर रामगढ़ अलवर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए रमेश सिंह निवासी आगरा कैंट जिला आगरा उत्तर प्रदेश को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Related posts

छोटू राम ने भरी बड़ी उड़ान, एसीबी ने कतरे पर, 90 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, महापौर ने लिखा था ठेकेदारों के भुगतान पर निगरानी के लिए पत्र, लेकिन एसीबी की निगम की सभी शाखाओं पर निगरानी

admin

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिटः 2024 के तहत गुलाबीनगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये अनाधिकृत व नियम विरुद्ध लगाये गये एरियल केबल को हटाने की कार्यवाही

Clearnews

5 दिवसीय महापर्व का दूसरा दिन रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी, आज करें यमराज से प्रार्थना करें कि परिवार किसी में अकाल मौत ना हो

Clearnews