कारोबारजयपुर

यूंही बेवजह दूसरों को खुश रखिए और खुद रहिए, इसी “बेवजह” थीम पर स्वैग ने लांच कीं विशेष टीशर्ट्स

जयपुर। सैंग्युइन वर्ल्ड आर्टिस्ट्स गिल्ड (स्वैग) ने “बेवजह” थीम पर बाजार में टीशर्ट लांच की हैं। फिलहाल ये टीशर्ट भारतीय साइज के मुताबिक स्त्री व पुरुष दोनों केटेगरी में काले व सफेद रंग मैं उपलब्ध है । शुरुआत में यह टीशर्ट 3 थीम में निकाली गई हैं जिसमें त्योहार, स्पोर्ट्स-फिटनेस, एवं कंपनी का ट्रेड मार्क नाम बेवजह पर तकरीबन 20 डिज़ाइन लांच किये गए हैं। आने वाले समय में और भी थीम के अनुसार डिज़ाइन जोड़े जायेंगे। पर्यावरण अनुकूल कपड़े से बनी टीशर्ट पर कलाकारों द्वारा हस्तनिर्मित डिजाइन भी छपवाए जा सकेंगे जो कि खरीदारों के मनमाफिक डिज़ाइन होंगे ।

वजह बेवजह की

कंपनी के सी ईओ नवदीप सिंह ने बताया कि जीवन में हम बहुत से काम वेवजह ही करते हैं। कभी किसी से वेवजह स्नेह करते हैं तो कभी दोस्तों के साथ वेवजह गप्पें हांकते हैं। कभी-कभी तो भरपेट भोजन कर चुकने के बाद भी हम किसी के आग्रह पर कुछ खा लेते हैं। कई बार किसी अनजान के लिए रक्तदान करने ही चल देते हैं या फिर दोस्त के किसी रिश्तेदार को स्टेशन तक छोड़ने ही  निकल पड़ते हैं। लेकिन, ये जो कुछ काम हम वेवजह किया करते हैं, वास्तव में उसकी एक बेहद खास वजह होती है। वह होती है, सुकून या आत्म संतुष्टि का भाव। बस हमें कुछ करके अपने मन को खुश करना होता है। कई बार हम किसी अन्य को खुश करके खुश होते हैं। किसी दूसरे को प्रसन्न देखकर हमें मन की शांति हासिल होती है। विशेष रूप से हम बच्चों को तो बिना वजह ही प्रसन्न कर देना चाहते हैं। अन्य लोगों को खुश करके खुद प्रसन्नता की चाहत रखने वाली कंपनी स्वैग ने इसी वजह से बेवजह थीम पर टीशर्ट लांच की हैं।

Bewajah.com से की जा सकेगी खरीद

वर्तमान में जिस तरह के हालात हैं कंपनी के प्रमोटर्स की सोच हैं कि सभी प्रॉडक्ट्स ऑनलाइन माध्यम से ही बेचे जाये जिससे कि लोग घर बैठ कर ही बेवजह टीशर्ट की खरीदी कर सके। इन हालात को ध्यान में रखते हुए टीशर्टों की खरीद विशेष रूप से तैयार पोर्टल Bewajah.com से की जा सकेगी। इसके अलावा ये टीशर्ट सभी इ कॉमर्स पोर्टल पर भी उपलब्ध होंगी। भविष्य में कंपनी टीशर्ट के अलावा स्त्री व पुरुष दोनों के लिए अन्य उत्पाद भी लांच करेगी । कंपनी के सभी प्रोमोटर्स का अपने अपने क्षेत्र में उपयुक्त अनुभव है परन्तु माननीय प्रधान मंत्री जी की आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर के इस क्षेत्र में प्रवेश किया है । प्रोमोटर्स का मानना है की कुछ सालों में ऑनलाइन मार्किट काफ़ी बढ़ा हैं और अब इस में अपार संभावनाएं हैं। बेवजह की हर खरीद को वजह देने के लिए लाभांश का कुछ प्रतिशत बूढ़ों व बेसहारा बच्चों की देखभाल में व्यय किया जायेगा।

Related posts

वस्त्र-2020 के वर्चुअल बूथ्स बायर्स को दे रहे रियल-ईवेंट का एहसास

admin

नितिन अग्रवाल राजस्थान में उभरता हुआ वो युवा चेहरा जो समाज सेवा (social service) को ही अपना धर्म मानता है

admin

Nba 3rd Quarter https://cheltenhamfestivaluk.com/fergie-sutherland/ Betting Traces

admin