जयपुरताज़ा समाचार

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

राजस्थान में शीतलहर(Cold wave) के साथ नये साल (new year) का स्वागत(welcome) होगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। लेकिन, वर्ष 2021 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर और वर्ष 2022 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को शीतलहर की संभावना है। इसके पूर्व 29 दिसंबर के बाद राजस्थान के उत्तरी जिलों में घने कोहरे(dense fog) की भी संभावना (possibility) है।

राजस्थान में मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि फिलहाल अगले 24 घंटों में मौसम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। तापमान वर्तमान स्थिति के आसपास ही बना रहेगा एवं पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की भी संभावना है। इसके बाद यानी अगले 48 घंटों में तापमान में से 2 से 4 डिग्री तक कमी देखने को मिल सकती है।

शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर के बार मौसम फिर करवट लेगा और फिर राजस्थान पूर्वी और उत्तरी इलाकों में घने कोहरे के छाये रहने की परिस्थिति बन रही है। यह स्थिति लगातार तीन दिनों तक बनी रह सकती है और न्यूनतन व अधिकतम तामपान में गिरावट देखने को मिलेगी यानी कही-कहीं पर शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

Related posts

राजस्थान सरकार 2 वर्षों में 1500 ड्रोन कस्टम हायरिंग केंद्रों पर उपलब्ध कराएगी

admin

अंग्रेजी माध्यम (English medium) में पूर्व प्राथमिक कक्षाएं (pre-primary classes) शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान (Rajasthan)

admin

73वां गणतंत्र दिवसः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाल किले पर किया झंडावंदन, विभिन्न राज्यों में मनाये जा रहे समारोह

admin