जयपुरताज़ा समाचार

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

राजस्थान में शीतलहर(Cold wave) के साथ नये साल (new year) का स्वागत(welcome) होगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। लेकिन, वर्ष 2021 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर और वर्ष 2022 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को शीतलहर की संभावना है। इसके पूर्व 29 दिसंबर के बाद राजस्थान के उत्तरी जिलों में घने कोहरे(dense fog) की भी संभावना (possibility) है।

राजस्थान में मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि फिलहाल अगले 24 घंटों में मौसम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा। तापमान वर्तमान स्थिति के आसपास ही बना रहेगा एवं पूर्वी एवं पश्चिमी राजस्थान में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की भी संभावना है। इसके बाद यानी अगले 48 घंटों में तापमान में से 2 से 4 डिग्री तक कमी देखने को मिल सकती है।

शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर के बार मौसम फिर करवट लेगा और फिर राजस्थान पूर्वी और उत्तरी इलाकों में घने कोहरे के छाये रहने की परिस्थिति बन रही है। यह स्थिति लगातार तीन दिनों तक बनी रह सकती है और न्यूनतन व अधिकतम तामपान में गिरावट देखने को मिलेगी यानी कही-कहीं पर शीतलहर का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

Related posts

राजस्थानः राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र परिवार ‘‘रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना‘‘ के अंतर्गत एलपीजी आईडी की सीडिंग उचित मूल्य दुकान से करवाएं, 450 रुपये में सिलेण्डर पाएं

Clearnews

10 नगरीय क्षेत्रों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ा, मुख्यमंत्री ने कहा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में जीरो मोबिलिटी सुनिश्चित कर संक्रमण की चेन तोड़ें

admin

2023 चुनावों से पहले कर्मचारियों को खुश करने में जुटे गहलोत

admin