तीन लाख रुपए देकर की थी शादी, पीहर नहीं जाने दिया तो दुल्हन ने ही खोल दी पोल, दुल्हन के साथ शादी कराने वाले दलाल गिरफतार
बाड़मेर। उम्र निकलने के बाद शादी बड़ा ही दुश्कर काम होता है और अक्सर इन मामलों में धोखा ही सामने आता है। ऐसा ही कुछ हुआ बाड़मेर के एक किसान के साथ, जिसने दलालों को तीन लाख देकर शादी की, लेकिन उसकी नई नवेली दुल्हन (Newly bride) दो बच्चों (children) की मां निकली और उसकी नसबंदी (sterilization) भी हो चुकी थी।
बाड़मेर के किसान उम्मेदाराम ने कोतवाली थाने में अपनी पत्नी और शादी कराने वाले तीन दलालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार 40 वर्ष के हो चुके उम्मेदाराम की शादी नहीं हो पा रही थी। इसलिए उसने दलालों से संपर्क किया तो दलालों ने 2 लाख 70 हजार रुपए लेकर पंजाब की रहने वाली कोड़ा बाई से 9 दिसंबर को उसकी शादी करा दी।
कुछ दिनों तक उसकी शादीशुदा जिंदगी सही चलती रही, लेकिन पिछले सप्ताह दलालों ने उम्मेदाराम के पर दबाव बनाया कि दुल्हन के पीहर में शादी है, इसलिए उसे पीहर जाने दिया जाए। उम्मेदाराम के परिवार को इस शादी पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने दुल्हन को जाने नहीं दिया और उससे पूछताछ की, तो सच जानकर उनके होश उड़ गए।
पूछताछ में दुल्हन ने बता दिया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। यहां तक कि उसकी नसबंदी भी हो चुकी है। यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद परिवार के सदस्य दुल्हन को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे और दलाल व दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदृमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने दुल्हन और उसकी एक महिला साथी को हिरासत में ले लिया। पुलिस शेष दलालों की तलाश कर रही है। पुलिस की पूछताछ में भी दुल्हन ने कबूल किया है कि वह पंजाब की रहने वाली है और उसकी पहले भी शादी हो चुकी है।