जयपुर

जयपुर सहित राजस्थान के आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू, कैबिनेट की आपात बैठक लिया गया फैसला

जयपुर। कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर शनिवार 21 नवंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। इसमें फैसला लिया गया कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रविवार 22 नवंबर से रात 8 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसी तरह मास्क पहनना राज्य मे जरूरी किया गया है और मास्क न पहनने पर अब 200 रुपए नहीं 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बस, ट्रेन, प्लेन में सफर सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

शाम सात बजे से ही बंद करने होंगे बाजार

कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि अब शॉपिंग मॉल, बाजार आदि शाम सात बजे से ही बंद करा दिए जाएंगे। शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू वाले जिलों में 100 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर का 25 फीसदी स्टाफ घर से ही काम करेगा। शेष अन्य स्टाफ बारी-बारी से काम पर आएगा। स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला भी टाल दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थ विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय पहली दिसंबर से खुलेंगे।

Related posts

भीषण कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर नगर निगम ग्रेटर का अमानवीय चेहरा (inhuman face) सामने आया, उजाड़े गरीबों के आशियाने

admin

विश्व आदिवासी दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

admin

Rajasthan: बिना परीक्षा सफाई कर्मचारियों के तौर पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 23820 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

Clearnews