जयपुर

जयपुर सहित राजस्थान के आठ जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू, कैबिनेट की आपात बैठक लिया गया फैसला

जयपुर। कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर शनिवार 21 नवंबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। इसमें फैसला लिया गया कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर और भीलवाड़ा में रविवार 22 नवंबर से रात 8 से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसी तरह मास्क पहनना राज्य मे जरूरी किया गया है और मास्क न पहनने पर अब 200 रुपए नहीं 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बस, ट्रेन, प्लेन में सफर सहित आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

शाम सात बजे से ही बंद करने होंगे बाजार

कैबिनेट बैठक में तय किया गया कि अब शॉपिंग मॉल, बाजार आदि शाम सात बजे से ही बंद करा दिए जाएंगे। शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। रात्रि कर्फ्यू वाले जिलों में 100 से ज्यादा कर्मचारियों वाले दफ्तर का 25 फीसदी स्टाफ घर से ही काम करेगा। शेष अन्य स्टाफ बारी-बारी से काम पर आएगा। स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला भी टाल दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थ विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय पहली दिसंबर से खुलेंगे।

Related posts

विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में अवैध नमक खनन व अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के निर्देश

admin

विधिक माप विज्ञान टीम का निरीक्षण, बिना पंजीयन डिब्बाबंद वस्तुओं का व्यापार करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई, 48 असत्यापित इलैक्ट्रिक कांटे जप्त

admin

वर्ष 2021 का स्वाधीनता दिवस (Independence Day) समारोहः राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण (Flag Hoisting)

admin